खड़गपुर स्टेशन पर ट्रेन से पकड़ी गई बिना स्वीकृति की पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर की खेप

दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल में रेलवे अधिकारियों द्वारा सतर्कता अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की गई। नियमित निरीक्षण के दौरान ट्रेन संख्या 22831 में नौ पेटी बिना स्वीकृति वाली पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर की बोतलें पाई गईं, जिन्हें किसी भी वैध लाइसेंस या प्रमाणन के अभाव में जब्त कर लिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए इस प्रकार की अनधिकृत विक्रय गतिविधियों पर सख्ती से निगरानी रखी जा रही है।

Aug 1, 2025 - 05:00
Aug 1, 2025 - 05:00
 0
खड़गपुर स्टेशन पर ट्रेन से पकड़ी गई बिना स्वीकृति की पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर की खेप
खड़गपुर स्टेशन पर ट्रेन से पकड़ी गई बिना स्वीकृति की पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर की खेप

खड़गपुर, पश्चिम मेदिनीपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल में नियमित जांच अभियान के अंतर्गत एक अहम कार्रवाई को अंजाम दिया गया। खड़गपुर स्टेशन पर पहुंची ट्रेन संख्या 22831 में गहन निरीक्षण के दौरान 09 पेटियों में अनधिकृत ब्रांड की पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर की बोतलें पाई गईं। इन पर न तो कोई वैध लेबलिंग थी, न ही कोई सरकारी स्वीकृति।

रेलवे के सतर्क कर्मचारियों द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए इन सभी बोतलों को जब्त कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम (FSSAI) के तहत बिना स्वीकृति वाले उत्पादों की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित है और रेलवे इस दिशा में "नो टॉलरेंस" नीति अपना रहा है।

दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, “यात्रियों की सेहत और अधिकारों की रक्षा के लिए रेलवे द्वारा अनधिकृत उत्पादों की बिक्री पर पूर्ण नियंत्रण रखने हेतु नियमित जांच और निगरानी जारी है।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

तारकेश कुमार ओझा तारकेश कुमार ओझा पिछले तीन दशकों से पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में सक्रिय पत्रकार हैं। कोलकाता से प्रकाशित दैनिक विश्वमित्र से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले ओझा पऱख, महानगर, चमकता आईना, प्रभात खबर और वर्तमान में दैनिक जागरण में वरिष्ठ उपसंपादक के रूप में कार्यरत हैं। आप समसामयिक विषयों, व्यंग्य, कविता और कहानियों के साथ-साथ ब्लॉग लेखन में भी सक्रिय हैं। माओवादी आंदोलन से लेकर महेंद्र सिंह धोनी के संघर्षपूर्ण दिनों तक, आपकी कई रिपोर्टें चर्चा में रही हैं। आपको मटुकधारी सिंह हिंदी पत्रकारिता पुरस्कार, लीलावती स्मृति सम्मान सहित कई बेस्ट ब्लॉगर अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं।