काठमांडू में हिंदी का उत्सव: ‘कहानिका’ का प्रथम अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन भव्यता से सम्पन्न

नेपाल में 11 अगस्त 2025 को 'कहानिका' हिंदी पत्रिका के तत्वावधान में पहला अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।

Aug 13, 2025 - 22:07
Aug 13, 2025 - 22:07
 0
काठमांडू में हिंदी का उत्सव: ‘कहानिका’ का प्रथम अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन भव्यता से सम्पन्न
अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन में उपस्थित कवि

काठमांडू, नेपाल में 11 अगस्त 2025 को 'कहानिका' हिंदी पत्रिका के तत्वावधान में पहला अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक चले इस साहित्यिक महोत्सव में भारत, नेपाल, दुबई और अबूधाबी सहित कई देशों के प्रतिष्ठित कवियों और साहित्यकारों ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि नेपाल की सांसद रेखा यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सम्मेलन में हिंदी, भोजपुरी, मगही, नेपाली और थारू भाषाओं में काव्यपाठ हुआ, जिसमें लगभग दो दर्जन कवियों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम में काशी हिंदी विद्यापीठ, वाराणसी द्वारा 'विद्या सागर मानद उपाधि 2025' और 'कहानिका पशुपतिनाथ काव्य महारथी सम्मान 2025' प्रदान किए गए।

अंत में सभा अध्यक्ष प्रो. डॉ. अक्कल देव मिश्र ने सम्मेलन की समाप्ति की घोषणा की और हिंदी साहित्य के वैश्विक प्रचार-प्रसार के संकल्प के साथ आयोजन का समापन हुआ।

मुख्य बिंदु

आयोजक: “कहानिका” हिंदी पत्रिका

स्थान: काठमांडू, नेपाल

तिथि: 11 अगस्त 2025

मुख्य अतिथि: रेखा यादव, सांसद, नेपाल

विशेष आकर्षण:

बहुभाषी काव्यपाठ (हिंदी, भोजपुरी, मगही, नेपाली, थारू)

विद्या सागर मानद उपाधि 2025 का सम्मान

हिंदी पर विशेष परिचर्चा एवं गोपाल सिंह नेपाली पर विमर्श

भाग लेने वाले देश: भारत, नेपाल, दुबई, अबूधाबी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

तारकेश कुमार ओझा तारकेश कुमार ओझा पिछले तीन दशकों से पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में सक्रिय पत्रकार हैं। कोलकाता से प्रकाशित दैनिक विश्वमित्र से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले ओझा पऱख, महानगर, चमकता आईना, प्रभात खबर और वर्तमान में दैनिक जागरण में वरिष्ठ उपसंपादक के रूप में कार्यरत हैं। आप समसामयिक विषयों, व्यंग्य, कविता और कहानियों के साथ-साथ ब्लॉग लेखन में भी सक्रिय हैं। माओवादी आंदोलन से लेकर महेंद्र सिंह धोनी के संघर्षपूर्ण दिनों तक, आपकी कई रिपोर्टें चर्चा में रही हैं। आपको मटुकधारी सिंह हिंदी पत्रकारिता पुरस्कार, लीलावती स्मृति सम्मान सहित कई बेस्ट ब्लॉगर अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं।