कश्मीर में हाई सिक्योरिटी अलर्ट के बीच आतंकवादियों ने शख्स को घर में घुसकर मारी गोलियाँ, मौत

पहलगाम आतंकी हमले के बाद हाई सिक्योरिटी अलर्ट के बावजूद आतंकवादियों ने कुपवाड़ा जिले के कानी खास में एक सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या कर सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी। सख्त इंतजामों के बाद भी इस वारदात ने घाटी में सुरक्षा स्थिति पर सवाल खड़े किए हैं।

Apr 27, 2025 - 13:21
Apr 27, 2025 - 13:23
 0
कश्मीर में हाई सिक्योरिटी अलर्ट के बीच आतंकवादियों ने शख्स को घर में घुसकर मारी गोलियाँ, मौत
जम्मू में तैनात भारतीय सैनिक। (फोटो: AP)

कश्मीर में हाई सिक्योरिटी अलर्ट के बीच आतंकी हमला, सामाजिक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार देर रात आतंकवादियों ने एक सामाजिक कार्यकर्ता की उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 44 वर्षीय गुलाम रसूल मगरे के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, कानी खास इलाके में हुई इस वारदात के बाद मगरे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई सिक्योरिटी अलर्ट है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस व सुरक्षा बल तैनात हैं। इसके बावजूद आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

न्यूज डेस्क जगाना हमारा लक्ष्य है, जागना आपका कर्तव्य