पहलगाम आतंकी हमले का दर्दनाक वीडियो हो रहा वायरल
पहलगाम आतंकी हमले का दर्दनाक वीडियो वायरल: 'मैं भेलपूरी खा रही थी, मेरे पति को गोली मार दी' जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया है। एक वायरल वीडियो में एक महिला रोते हुए कहती है, "मैं भेलपूरी खा रही थी, मेरा पति पास में था। अचानक एक व्यक्ति आया और उसने मेरे पति को गोली मार दी। उसने कहा कि शायद ये मुस्लिम नहीं है, इसलिए गोली मार दी।" इस हमले को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हाल के वर्षों का सबसे बड़ा आतंकी हमला करार देते हुए इसे घृणित बताया है।

हमले में कई हताहत, घायलों की संख्या 20 से अधिक : न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए इस हमले में कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं, जबकि कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। मृतकों की सटीक संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस भारत दौरे पर हैं।
वायरल वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में घटनास्थल पर खून से लथपथ लोग और शव दिखाई दे रहे हैं। पर्यटक अपने प्रियजनों की तलाश में रोते और चीखते नजर आ रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमले के बाद अफरातफरी मच गई। कुछ लोगों ने बताया कि हमलावरों की संख्या पांच थी। एक अन्य महिला पर्यटक ने कहा, "गोलियां चलते ही लोग इधर-उधर भागने लगे, लेकिन खुले मैदान में छिपने की कोई जगह नहीं थी।"
आतंकियों ने पूछा नाम, फिर मारी गोली : बताया जा रहा है कि हमलावरों ने गोली मारने से पहले पीड़ितों का नाम पूछा। मृतकों में कर्नाटक के शिवमोगा निवासी व्यापारी मंजूनाथ राव भी शामिल हैं। हमले के समय बैसरन में कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात सहित विभिन्न राज्यों के पर्यटक मौजूद थे।
अस्पताल में भर्ती घायल, हालत स्थिर : पहलगाम अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि 12 घायल पर्यटकों को भर्ती किया गया है, जिनकी हालत स्थिर है। एक महिला ने PTI को बताया कि उनके पति के सिर में गोली लगी है। एक पर्यटक ने टीवी चैनल को बताया कि घटना के समय वहां कम से कम एक हजार लोग मौजूद थे।
हमला क्यों है चिंताजनक? : पहलगाम में हुआ यह आतंकी हमला बेहद गंभीर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब से इसकी जानकारी ली, जबकि गृह मंत्री अमित शाह ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं। यह हमला पर्यटन और सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र में हुआ, जिसने पूरे देश को चिंता में डाल दिया है।
What's Your Reaction?






