23 नवंबर को हजारीबाग में सवर्ण महासभा का रक्तदान शिविर | मानवता की ओर बड़ा कदम
दहेज उन्मूलन सह समाज उत्थान सवर्ण महासभा द्वारा 23 नवंबर को बीएसएनएल गेस्ट हाउस परिसर में रक्तदान शिविर। 18–60 वर्ष के पुरुष व महिलाएँ भाग ले सकते हैं। पंजीकरण हेतु नाम, नंबर व पता व्हाट्सएप करें।
हजारीबाग, 21 नवंबर। दहेज उन्मूलन सह समाज उत्थान सवर्ण महासभा के राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ एवं जिला महिला प्रकोष्ठ की ओर से 23 नवंबर 2025 को एक महत्वपूर्ण रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सी.डी. सिंह करेंगे। यह शिविर उपकार होटल के सामने स्थित बीएसएनएल गेस्ट हाउस के प्रांगण में आयोजित होगा।
आयोजकों ने बताया कि इस सामाजिक पहल का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज में मानवता एवं सेवा की भावना को मजबूत करना है। रक्तदान के लिए 18 से 60 वर्ष आयु वर्ग के सभी पुरुषों और महिलाओं को आमंत्रित किया गया है। रविवार का दिन इसलिए चुना गया है ताकि अधिकतम लोग सहज रूप से भाग ले सकें।
राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष रूपेश बिहारी लाला ने बताया कि “रक्तदान महादान है और प्रत्येक व्यक्ति की एक छोटी-सी पहल किसी की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।”
हजारीबाग जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंहा तथा जिला अध्यक्ष नाथू प्रसाद सिंह ने भी समाज के सभी वर्गों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।
रक्तदान करने के इच्छुक सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना नाम, मोबाइल नंबर और पता व्हाट्सएप से भेजकर पंजीकरण कराएं ताकि आयोजन के दिन व्यवस्थाएँ सुचारु रूप से की जा सकें।
आयोजकगण
रूपेश बिहारी लाला — राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष
श्रीमती अर्चना सिंहा — हजारीबाग जिला महिला अध्यक्ष
नाथू प्रसाद सिंह — हजारीबाग जिला अध्यक्ष
What's Your Reaction?
