नामवर सिंह का काशीनाथ सिंह के नाम पत्र
यह पत्र नामवर सिंह ने 1 जून 1966 को दिल्ली से काशीनाथ सिंह को लिखा था। पत्र में लेखक ने काशी की कहानी ‘अपने लोग’ पर अपनी समीक्षा दी है, जो उन्होंने ‘धर्मयुग’ पत्रिका में प्रकाशन के लिए भेजी थी। उन्होंने कहानी की थीम, प्रतीकात्मकता, पात्रों की बनावटी भाषा, और उसमें उभरते हिंसा (Violence) और फैंटेसी (Phantasy) की प्रवृत्ति पर गंभीर साहित्यिक आलोचना की है।

What's Your Reaction?






