पवन गोयनका का सर्वसम्मत निर्वाचन: मारवाड़ी समाज को मिला नया दिशा-निर्देशक
रायपुर में आयोजित अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की अखिल भारतीय समिति की बैठक में पवन कुमार गोयनका को सर्वसम्मति से वर्ष 2025–2027 सत्र के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया। यह चयन देश भर के 18 प्रांतों से आए प्रतिनिधियों की एकजुटता और उनके प्रति आस्था का प्रतीक है।

कोलकाता / रायपुर: अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की अखिल भारतीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक रायपुर में संपन्न हुई। बैठक में वर्ष 2025–27 सत्र के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जीवराजका ने पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन कुमार गोयनका (दिल्ली) को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।
श्री गोयनका को देश के सभी 18 प्रांतीय इकाइयों से नामित किया गया, जो उनके नेतृत्व में अटूट विश्वास को दर्शाता है।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष संतोष सराफ, निवर्तमान अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, प्रांतीय अध्यक्षगण, व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। सभी ने श्री गोयनका को फूलों से स्वागत किया और हार्दिक बधाई दी।
अपने पहले वक्तव्य में श्री गोयनका ने सम्मेलन की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सबको साथ लेकर चलने की बात कही। उन्होंने समाज सुधार, संस्कार और संस्कृति को भावी कार्ययोजना का मुख्य आधार बताया।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि, “सभी समस्याओं की जड़ हमारे संस्कारों और संस्कृति के अवमूल्यन में है। हमें इस पर विशेष ध्यान देना होगा।”
श्री गोयनका ने सभी प्रतिनिधियों और प्रांतीय पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा, “आप सभी ने जो विश्वास मेरे नेतृत्व में प्रकट किया है, उस पर खरा उतरने का मैं हर संभव प्रयास करूंगा।”
What's Your Reaction?






