थाईलैंड में दम दिखाया: मिदनापुर के अनीश साव ने अंतरराष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में जीता रजत पदक
मिदनापुर ज़िले के युवा वेटलिफ्टर अनीश साव ने थाईलैंड में आयोजित विश्व स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो पदक एक रजत और एक कांस्य अपने नाम किया। पिता पिंटू साव से प्रेरणा लेकर भारोत्तोलन की शुरुआत करने वाले अनीश की यह उपलब्धि न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे मिदनापुर के लिए गर्व का विषय है।

मिदनापुर: अविभाजित मिदनापुर ज़िले के पटना बाज़ार इलाके के 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी अनीश साव ने थाईलैंड में 16 से 19 जुलाई तक आयोजित विश्व स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक (स्ट्रेंथ लिफ्टिंग) और कांस्य पदक (इनक्लाइन बेंच प्रेस) जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में भारत सहित 17 देशों के 85 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें अनीश ने जूनियर वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अनीश, वर्ष 2019 से शक्ति संघ जिम में प्रशिक्षण ले रहे हैं, जहां उन्हें कोच पिंटू साव, तरुण दास और साहेब घोष का मार्गदर्शन मिला। गौरतलब है कि अनीश के पिता पिंटू साव स्वयं राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता भारोत्तोलक रहे हैं, जिन्होंने अपने बेटे को प्रेरणा और प्रशिक्षण दोनों प्रदान किया। माता परमिता साव एक गृहिणी हैं और बेटे की उपलब्धियों पर गर्वित हैं।
2023 में राष्ट्रीय स्तर की सफलता के बाद अनीश को रोमानिया में होने वाली प्रतियोगिता में जाने का अवसर मिला था, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह सपना अधूरा रह गया। हालांकि, दिसंबर 2024 में हरियाणा में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीत के बाद अनीश का चयन थाईलैंड के लिए हुआ।
इस ऐतिहासिक सफलता ने शक्ति संघ जिम को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है। उल्लेखनीय है कि इसी जिम से जुड़े साधन देव एक समय सीनियर राष्ट्रीय लाइट वेट चैंपियन रहे थे और उनका रिकॉर्ड आज तक मिदनापुर में कोई नहीं तोड़ पाया है।
What's Your Reaction?






