खड़गपुर में धूमधाम से मनाया गया 17वाँ श्री नारायणी महामंगल महोत्सव, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग

पश्चिम मेदिनीपुर ज़िले के खड़गपुर नगर में श्री दादी सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित 17वाँ श्री नारायणी महामंगल महोत्सव 2025 श्रद्धा, संस्कृति और समाजसेवा के रंगों से सराबोर रहा। शोभायात्रा, मंगलपाठ, प्रसाद वितरण और मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान इस आयोजन के प्रमुख आकर्षण रहे, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं की सहभागिता रही।

Jul 23, 2025 - 10:59
Jul 23, 2025 - 11:02
 0
खड़गपुर में धूमधाम से मनाया गया 17वाँ श्री नारायणी महामंगल महोत्सव, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग
17वाँ श्री नारायणी महामंगल महोत्सव, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग

खड़गपुर, पश्चिम मेदिनीपुर : श्री दादी सेवा ट्रस्ट, खड़गपुर द्वारा आयोजित 17वाँ श्री नारायणी महामंगल महोत्सव इस वर्ष भी पारंपरिक उत्साह और आध्यात्मिक भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ। महोत्सव की शुरुआत सुबह 8 बजे श्री बालाजी मंदिर (36 पाड़ा) से निकाली गई विशाल कलश शोभायात्रा से हुई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु महिलाएँ पारंपरिक वेशभूषा में भाग लेकर नगर में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार कर रहीं थीं।

महोत्सव के दौरान मंगलपाठ वाचिका मधु केडिया (रांची) द्वारा संगीतमय भजनों के साथ मंगलपाठ प्रस्तुत किया गया। यह आयोजन श्रद्धा, संगीत और भक्ति के समन्वय से एक अद्वितीय आध्यात्मिक अनुभव में परिवर्तित हो गया। कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में दादी माँ के भक्तों की उपस्थिति रही।

दादी माँ के भव्य दरबार में दर्शनार्थियों को प्रसाद वितरण किया गया, जिससे श्रद्धालुओं में उत्साह एवं संतोष की भावना झलकी। महोत्सव के सामाजिक पक्ष को सशक्त करते हुए मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। इस सम्मान समारोह में ग्रिफिन्स इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष अभिषेक यादव तथा एमकेडीए के उपाध्यक्ष प्रदीप सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भेंट किए गए।

कार्यक्रम की सफलता में संस्था के पदाधिकारियों एवं महिला मंडल की सक्रिय भागीदारी रही। प्रमुख रूप से योगदान देने वालों में शामिल रहे: दीपक केडिया, सुमीत अग्रवाल, राधामोहन गुप्ता, राजेश खजांची, श्रवण अग्रवाल, बनवारी लाल खंडेलवाल, मितेश अग्रवाल, तथा महिला मंडल से बबिता केडिया, विनीता गुप्ता, अंजना अग्रवाल, किरण देवी अग्रवाल, मंजू खंडेलवाल, प्रेमदेवी अग्रवाल आदि।

अंत में संस्था के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद अग्रवाल ने सभी श्रद्धालुओं, अतिथियों, सहयोगियों और स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

तारकेश कुमार ओझा तारकेश कुमार ओझा पिछले तीन दशकों से पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में सक्रिय पत्रकार हैं। कोलकाता से प्रकाशित दैनिक विश्वमित्र से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले ओझा पऱख, महानगर, चमकता आईना, प्रभात खबर और वर्तमान में दैनिक जागरण में वरिष्ठ उपसंपादक के रूप में कार्यरत हैं। आप समसामयिक विषयों, व्यंग्य, कविता और कहानियों के साथ-साथ ब्लॉग लेखन में भी सक्रिय हैं। माओवादी आंदोलन से लेकर महेंद्र सिंह धोनी के संघर्षपूर्ण दिनों तक, आपकी कई रिपोर्टें चर्चा में रही हैं। आपको मटुकधारी सिंह हिंदी पत्रकारिता पुरस्कार, लीलावती स्मृति सम्मान सहित कई बेस्ट ब्लॉगर अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं।