विद्यासागर विश्वविद्यालय में ‘उन्नत भारत अभियान’ के तहत निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का सफल आयोजन
पश्चिम मिदनापुर स्थित विद्यासागर विश्वविद्यालय में 14 अगस्त 2025 को ‘उन्नत भारत अभियान’ योजना के अंतर्गत निबंध लेखन और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. दीपक कुमार कर के मार्गदर्शन में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने ‘आत्मनिर्भर ग्राम गणराज्य’ व ‘आत्मनिर्भर भारत के विकास में ग्राम की भूमिका’ जैसे विषयों पर रचनात्मक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों की उत्साही भागीदारी रही और विजेताओं को सम्मानित किया गया।

पश्चिम मिदनापुर, 14 अगस्त 2025 : विद्यासागर विश्वविद्यालय में ‘उन्नत भारत अभियान’ के अंतर्गत निबंध लेखन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. दीपक कुमार कर की प्रेरणा और मार्गदर्शन में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्देश्य उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं में ग्रामीण विकास के प्रति जागरूकता और बौद्धिक दृष्टिकोण को सुदृढ़ करना था। इस अवसर पर तीन भाषाओं — हिंदी, बंगला और अंग्रेजी — में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।
निबंध प्रतियोगिता (हिंदी श्रेणी) में प्रथम स्थान सुषमा कुमारी, द्वितीय कौशिक बनर्जी और तृतीय विमान बोराल ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कारों में हिंदी में बिट्टी कौर (प्रथम), नेहा गुप्ता (द्वितीय), नेशार अहमद अंसारी (तृतीय), रुथ कर (चतुर्थ) तथा अनुराधा साव और माही कुमारी साव (संयुक्त पाँचवां) को सम्मानित किया गया।
बंगला भाषा श्रेणी में प्रथम सांत्वना पुरस्कार अतनू साहू को दिया गया।
अंग्रेजी भाषा श्रेणी में प्रथम स्थान अनिकेत सैम्युल, द्वितीय सौमिता जाना तथा तृतीय स्थान मौमिता कामीलया और समरीन नाज (संयुक्त) को प्राप्त हुआ।
पोस्टर प्रतियोगिता में स्वर्णाली दास ने प्रथम, सायनदीप पाल ने द्वितीय और अतनू साहू ने तृतीय स्थान हासिल किया।
निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो. रामकृष्ण माइती, डॉ. देवदास राय, डॉ. तृप्ति साहा और डॉ. संजय जायसवाल रहे, जबकि पोस्टर प्रतियोगिता का मूल्यांकन प्रो. सुमिता राय और डॉ. छंदा मल्लिक मुखर्जी ने किया।
उन्नत भारत अभियान की संयोजिका प्रो. नीलांजना ने बताया कि इस वर्ष विश्वविद्यालय ने पाँच गांवों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गोद लिया है। स्वतंत्रता दिवस पर कुलपति, कुलसचिव, शिक्षक और विद्यार्थी इन गांवों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।
कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रो. प्रियंका हल्दर, प्रो. निवेदिता साहू, प्रो. बर्ना चक्रवर्ती, प्रो. कालीचरण हांसदा, डॉ. अमृता गुप्ता, प्रो. श्रावंती, प्रो. दुली हेम्ब्रम, प्रो. सोमा दास सहित समिति के अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
What's Your Reaction?






