रिहा त्रिवेदी बनीं झाड़ग्राम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की नई सचिव

मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर कोर्ट में न्यायिक मजिस्ट्रेट रहीं रिहा त्रिवेदी ने झाड़ग्राम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव का पदभार संभाल लिया। पूर्व सचिव सुक्ति सरकार का स्थानांतरण मुर्शिदाबाद किया गया है।

Aug 15, 2025 - 06:25
Aug 15, 2025 - 06:25
 0
रिहा त्रिवेदी बनीं झाड़ग्राम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की नई सचिव
विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रिहा त्रिवेदी

खड़गपुर, जंगलमहल : झाड़ग्राम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को नई सचिव मिल गई हैं। मुर्शिदाबाद के जंगीपुर कोर्ट में न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में सेवाएं दे चुकीं रिहा त्रिवेदी ने अपने नए पद पर कार्यभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के अवसर पर प्राधिकरण के कर्मचारियों और अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

इससे पहले इस पद का दायित्व सुक्ति सरकार निभा रही थीं, जिनका तबादला मुर्शिदाबाद कर दिया गया है।

झाड़ग्राम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत कार्यरत है और जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करना इसका मुख्य उद्देश्य है। प्राधिकरण समय-समय पर विधिक जागरूकता शिविर और कार्यक्रम आयोजित करता है, ताकि समाज के कमजोर वर्गों तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित की जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

तारकेश कुमार ओझा तारकेश कुमार ओझा पिछले तीन दशकों से पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में सक्रिय पत्रकार हैं। कोलकाता से प्रकाशित दैनिक विश्वमित्र से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले ओझा पऱख, महानगर, चमकता आईना, प्रभात खबर और वर्तमान में दैनिक जागरण में वरिष्ठ उपसंपादक के रूप में कार्यरत हैं। आप समसामयिक विषयों, व्यंग्य, कविता और कहानियों के साथ-साथ ब्लॉग लेखन में भी सक्रिय हैं। माओवादी आंदोलन से लेकर महेंद्र सिंह धोनी के संघर्षपूर्ण दिनों तक, आपकी कई रिपोर्टें चर्चा में रही हैं। आपको मटुकधारी सिंह हिंदी पत्रकारिता पुरस्कार, लीलावती स्मृति सम्मान सहित कई बेस्ट ब्लॉगर अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं।