फजी लॉजिक अनुसंधान में उत्कृष्ट योगदान के लिए विद्यासागर विश्वविद्यालय को ‘गवेषण उत्कृष्टता पुरस्कार’

विद्यासागर विश्वविद्यालय को फजी लॉजिक, गणित और उनके सामाजिक व कृत्रिम बुद्धिमत्ता में अनुप्रयोग विषयक अनुसंधान के लिए ‘गवेषण उत्कृष्टता पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के पश्चात विशेषज्ञ समिति द्वारा घोषित किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति ने इसे शिक्षकों की मेहनत और सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया और शोधकर्ताओं को बधाई दी।

Jul 28, 2025 - 13:46
Jul 28, 2025 - 13:46
 0
फजी लॉजिक अनुसंधान में उत्कृष्ट योगदान के लिए विद्यासागर विश्वविद्यालय को ‘गवेषण उत्कृष्टता पुरस्कार’
फजी लॉजिक अनुसंधान में उत्कृष्ट योगदान के लिए विद्यासागर विश्वविद्यालय को ‘गवेषण उत्कृष्टता पुरस्कार’

खड़गपुर (पश्चिम मेदिनीपुर): मेदिनीपुर स्थित विद्यासागर विश्वविद्यालय को फजी लॉजिक, गणित, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और समाजशास्त्र में अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए गवेषण उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार हाल ही में 'फजी लॉजिक के गणितीय पहलू और इसके अनुप्रयोग' विषय पर आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के उपरांत विशेषज्ञ समिति द्वारा चयन के बाद प्रदान किया गया।

इस सम्मेलन में विश्वभर से 120 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और 78 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए, जिसमें विद्यासागर विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं की सहभागिता और प्रस्तुति को अत्यधिक सराहना प्राप्त हुई।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. दीपक कुमार कर ने पुरस्कार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “यह उपलब्धि हमारे अनुप्रयुक्त गणित, भूगोल, कंप्यूटर विज्ञान और रसायन विज्ञान विभाग के प्रोफेसरों की कड़ी मेहनत और टीम वर्क का प्रतिफल है। विशेषकर फजी लॉजिक में शोध कर रहे प्रोफेसरों और विद्यार्थियों को मैं हार्दिक बधाई देता हूं।”

प्रो. डॉ. मधुमंगल पाल ने सम्मेलन की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए कहा कि “यह आयोजन प्रौद्योगिकी और गवेषण के नए क्षितिज खोलने वाला सिद्ध होगा। यह हम सबके लिए गर्व की बात है कि ऐसा वैश्विक मंच भारत में आयोजित हुआ और विद्यासागर विश्वविद्यालय को यह मान्यता मिली।”

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

तारकेश कुमार ओझा तारकेश कुमार ओझा पिछले तीन दशकों से पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में सक्रिय पत्रकार हैं। कोलकाता से प्रकाशित दैनिक विश्वमित्र से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले ओझा पऱख, महानगर, चमकता आईना, प्रभात खबर और वर्तमान में दैनिक जागरण में वरिष्ठ उपसंपादक के रूप में कार्यरत हैं। आप समसामयिक विषयों, व्यंग्य, कविता और कहानियों के साथ-साथ ब्लॉग लेखन में भी सक्रिय हैं। माओवादी आंदोलन से लेकर महेंद्र सिंह धोनी के संघर्षपूर्ण दिनों तक, आपकी कई रिपोर्टें चर्चा में रही हैं। आपको मटुकधारी सिंह हिंदी पत्रकारिता पुरस्कार, लीलावती स्मृति सम्मान सहित कई बेस्ट ब्लॉगर अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं।