महावीर बजाज पुनः बने श्री बड़ाबाजार कुमार सभा पुस्तकालय के अध्यक्ष | Kolkata News
कोलकाता की प्रमुख साहित्यिक संस्था श्री बड़ाबाजार कुमार सभा पुस्तकालय की वार्षिक सभा में महावीर प्रसाद बजाज को वर्ष 2025-26 के लिए पुनः अध्यक्ष चुना गया। नई कार्यसमिति में अनुभवी समाजसेवियों को स्थान मिला।
कोलकाता, 1 नवंबर। सामाजिक और साहित्यिक गतिविधियों के लिए विख्यात संस्था श्री बड़ाबाजार कुमार सभा पुस्तकालय की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन शुक्रवार को पुस्तकालय भवन में हुआ। इस अवसर पर संस्था के वर्ष 2025-2026 के लिए नई कार्यसमिति का चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ।
सभा में समाजसेवी महावीर प्रसाद बजाज को एक बार फिर अध्यक्ष चुना गया, जिससे संस्था के सदस्यों में हर्ष की लहर दौड़ गई। उनके नेतृत्व में पुस्तकालय ने पिछले वर्षों में कई सामाजिक और साहित्यिक कार्यक्रमों को नई दिशा दी है।
अन्य पदाधिकारियों में
भागीरथ चांडक एवं महावीर प्रसाद रावत – उपाध्यक्ष
बंशीधर शर्मा – मंत्री
अजयेन्द्र नाथ त्रिवेदी एवं सत्यप्रकाश राय – उपमंत्री
नंदकुमार लढा – अर्थमंत्री
डॉ. तारा दूगड़ – साहित्य मंत्री के रूप में निर्वाचित हुई।
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में
डॉ. प्रेमशंकर त्रिपाठी, मोहनलाल पारीक, अरुण प्रकाश मल्लावत, अजय चौबे, नरेन्द्र कुमार डागा, ललित तोदी, दुर्गा व्यास, डॉ. कमल कुमार, चन्द्र कुमार जैन, मनोज काकड़ा, संजय रस्तोगी, सुधा जैन, राजेश अग्रवाल (लाला), रामचन्द्र अग्रवाल, भागीरथ सारस्वत, संजय मंडल एवं मनीष जैन को सम्मिलित किया गया है।
सभा के अंत में मंत्री बंशीधर शर्मा ने सभी सदस्यों को सहयोग और विश्वास के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि भवन संबंधी कोलकाता नगर निगम की कार्यवाही शीघ्र पूरी होने की उम्मीद है, जिससे पुस्तकालय के नवीनीकरण और विस्तार की दिशा में नई पहलें शुरू की जा सकेंगी।
संस्था से जुड़े वरिष्ठ सदस्यों ने उम्मीद जताई कि नई कार्यकारिणी के नेतृत्व में पुस्तकालय साहित्य, संस्कृति और समाजसेवा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेगा।
What's Your Reaction?
