खड़गपुर में ‘निखिल बंग शिक्षक समिति’ की वार्षिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता संपन्न
खड़गपुर में निखिल बंग शिक्षक समिति (ए.बी.टी.ए.) की महकमा शाखा द्वारा आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता में 252 प्रतिभागियों ने 30 इवेंट्स में भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला सचिव जगन्नाथ खान ने किया। विजेता प्रतिभागी आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

खड़गपुर, मिदनापुर: निखिल बंग शिक्षक समिति (ए.बी.टी.ए.) खड़गपुर महकमा शाखा द्वारा आयोजित 2025 की वार्षिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता खड़गपुर साउथ साइड हाई स्कूल में उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत महकमा अध्यक्ष सुशांत कुमार खान द्वारा ध्वज-उत्तोलन और शहीद वेदी व विद्यालय परिसर में स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण से हुई। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ जिला शाखा के सचिव जगन्नाथ खान ने किया। इस अवसर पर जिला शाखा के अध्यक्ष मृणाल कांति नंद, केंद्रीय परिषद सदस्य तुलसीचरण माइती, प्रवीर कुमार हड़, जिला सचिव मंडली की सदस्य सोनाली सिंह भट्टाचार्य, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार चक्रवर्ती, पूर्व नेतृत्व कृत्तिबास पति और अंजु चक्रवर्ती भी उपस्थित रहे। समारोह का संचालन महकमा सचिव प्रभास रंजन भट्टाचार्य ने किया।
इस वर्ष प्रतियोगिता में खड़गपुर महकमा की 14 क्षेत्रीय शाखाओं से आए 252 प्रतिभागियों ने 30 इवेंट्स (12 विषयों पर आधारित) में भाग लिया। प्रतिभागियों, अभिभावकों और आयोजकों सहित लगभग 600 लोगों के लिए मध्याह्न भोजन की व्यवस्था की गई।
प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को स्मृति-चिह्न और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राएँ आगामी 24 अगस्त 2025 को मिदनापुर में आयोजित जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम के समापन पर महकमा अध्यक्ष सुशांत कुमार खान ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया और प्रतियोगिता की सफलता की घोषणा की।
What's Your Reaction?






