जंगल महल में स्वतंत्रता दिवस का उल्लास : विद्यालयों से लेकर सीआरपीएफ तक फहरा तिरंगा, सांस्कृतिक व वृक्षारोपण कार्यक्रमों से गूंजा माहौल
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर और जंगल महल क्षेत्र में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सोनामुई क्षीरोदामयी बालिका विद्यालय ने अपने स्वर्ण जयंती वर्ष में वृक्षारोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वास्थ्य जांच जैसे विशेष आयोजन किए। वहीं सालबोनी स्थित 232 (महिला) बटालियन सीआरपीएफ ने ध्वजारोहण और वृक्षारोपण अभियान चलाया। खड़गपुर रेल मंडल के सेरसा स्टेडियम में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया, जिसमें मंडल रेल प्रबंधक ललित मोहन पांडेय सहित अधिकारियों ने भाग लिया।

पश्चिम मेदिनीपुर के जंगल महल क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस समारोह जगह-जगह उल्लासपूर्वक मनाया गया।
सोनामुई क्षीरोदामयी बालिका विद्यालय (दासपुर): विद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष में स्वतंत्रता दिवस विशेष रूप से मनाया गया। प्रधानाध्यापिका जयश्री बसु ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। शहीद स्मारक पर माल्यार्पण, राष्ट्रीय गीत व ड्रम वादन के साथ छात्राओं ने तिरंगे को सलामी दी। 50 पौधे लगाए गए, चर्चा सत्र व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। अतिथि घाटाल के महकमा शासक सुमन बिश्वास ने छात्राओं को प्रेरित किया और राधारमण पाल ने भी अपने विचार रखे। छात्राओं ने गीत, कविता और नृत्य प्रस्तुत किए। रक्त समूह परीक्षण और स्वास्थ्य जांच हुई। अंत में 'वीर गाथा में अग्नियुग के मेदिनीपुर' पर ऑडियो-विजुअल प्रश्नोत्तरी आयोजित हुई, जिसमें 15 छात्राओं ने पुरस्कार जीते।
232 (महिला) बटालियन, सीआरपीएफ सालबोनी: कमांडेंट स्यालु एस. महाराणा की अगुवाई में ध्वजारोहण और वृक्षारोपण किया गया। जी.एल. भूटिया, रवीना मलिक, डॉ. रोहिणी चौधरी, जूली डैनियल, आलोक मंडल और जवान उपस्थित रहे।
खड़गपुर रेल महकमा (सेरसा स्टेडियम): मंडल रेल प्रबंधक ललित मोहन पांडेय समेत कई अधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लिया।
इन आयोजनों ने न केवल स्वतंत्रता संग्राम की स्मृतियों को जीवित किया बल्कि समाज में पर्यावरण, स्वास्थ्य और शिक्षा के महत्व का भी संदेश दिया।
What's Your Reaction?






