उत्तरपाड़ा में स्वतंत्रता दिवस : कवि सम्मेलन, रक्तदान शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूँजा समाजसेवा व संस्कृति का संगम

हुगली जिले के उत्तरपाड़ा स्थित माखला माँ विंध्यवासिनी नागरिक सेवा समिति दलूईपारा द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर पूरे दिन विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें रक्तदान शिविर, बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन शामिल था। कवि सम्मेलन में प्रदीप सिंह, रजनीश शुक्ला, नन्दकिशोर झा, देवेश मिश्रा, वंदना पाठक और आदित्य त्रिपाठी ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मोहित किया, वहीं रक्तदाताओं व अतिथियों को अंगवस्त्र और स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया गया। समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Aug 17, 2025 - 19:48
Aug 17, 2025 - 19:50
 0
उत्तरपाड़ा में स्वतंत्रता दिवस : कवि सम्मेलन, रक्तदान शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूँजा समाजसेवा व संस्कृति का संगम
कवि सम्मेलन, रक्तदान शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उपस्थित जन

हुगली जिला अंतर्गत उत्तरपाड़ा की सामाजिक संस्था माखला माँ विंध्यवासिनी नागरिक सेवा समिति दलूईपारा द्वारा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह के साथ मनाया गया।

 सामाजिक सरोकार: स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

 सांस्कृतिक कार्यक्रम: बच्चों के लिए विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 24 बच्चों ने गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुत कर सभी को आकर्षित किया।

 कवि सम्मेलन: शाम के कवि सम्मेलन में साहित्य प्रेमियों की बड़ी भीड़ उमड़ी। कवि प्रदीप सिंह, रजनीश शुक्ला, नन्दकिशोर झा, देवेश मिश्रा, वंदना पाठक और आदित्य त्रिपाठी ने काव्य पाठ कर श्रोताओं का मन मोह लिया। नई पीढ़ी की भागीदारी ने साहित्यिक रुचि को लेकर उठने वाली चिंताओं को दूर किया।

 सम्मान व अतिथि: समिति के अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, सचिव प्रकाश सिंह और कोषाध्यक्ष रमेश जी पांडे ने रक्तदाताओं, बच्चों, कवियों और विशिष्ट अतिथियों साबरी सोरेन, सुधीर झा, मनोज सिंह, निरंजन झा, अमित सिंह, सूर्य भूषण सिंह, गुलाब चौधरी को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

 आयोजनकर्ता: नवीन पाठक, बिपिन झा, संजय सिंह, रंगबहादुर सिंह, कमलेश सिंह, आशीष सिंह, रविंद्रलाल जायसवाल, विजेंद्र सिंह, ओम प्रकाश चौधरी समेत अनेक सक्रिय सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

समारोह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्कृति, परंपरा और समाजसेवा की अद्भुत झलक प्रस्तुत की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

तारकेश कुमार ओझा तारकेश कुमार ओझा पिछले तीन दशकों से पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में सक्रिय पत्रकार हैं। कोलकाता से प्रकाशित दैनिक विश्वमित्र से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले ओझा पऱख, महानगर, चमकता आईना, प्रभात खबर और वर्तमान में दैनिक जागरण में वरिष्ठ उपसंपादक के रूप में कार्यरत हैं। आप समसामयिक विषयों, व्यंग्य, कविता और कहानियों के साथ-साथ ब्लॉग लेखन में भी सक्रिय हैं। माओवादी आंदोलन से लेकर महेंद्र सिंह धोनी के संघर्षपूर्ण दिनों तक, आपकी कई रिपोर्टें चर्चा में रही हैं। आपको मटुकधारी सिंह हिंदी पत्रकारिता पुरस्कार, लीलावती स्मृति सम्मान सहित कई बेस्ट ब्लॉगर अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं।