रेड-लिस्टेड कारखाने के खिलाफ खड़गपुर में जनप्रतिरोध तेज: जनजागरण समिति की हुँकार
खड़गपुर में बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण के विरोध में 'खड़गपुर जनजागरण समिति' ने रश्मि मेटालिक द्वारा बनाए जा रहे रेड-लिस्टेड कारखाने के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है। समिति का कहना है कि यह नया स्पंज आयरन प्लांट नगर पालिका क्षेत्र से सटे ग्रामीण इलाके वलीपुर में स्थित है, जिससे जहरीले धुएं और राख के ज़रिये आसपास के पर्यावरण और मानव जीवन पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।

खड़गपुर में बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण के विरोध में 'खड़गपुर जनजागरण समिति' ने रश्मि मेटालिक द्वारा बनाए जा रहे रेड-लिस्टेड कारखाने के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है। समिति का कहना है कि यह नया स्पंज आयरन प्लांट नगर पालिका क्षेत्र से सटे ग्रामीण इलाके वलीपुर में स्थित है, जिससे जहरीले धुएं और राख के ज़रिये आसपास के पर्यावरण और मानव जीवन पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। समिति ने शांतिपूर्ण आंदोलन, पुलिस वार्ता और उप-जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया है। जनजागरण समिति ने कारखाने की अनुमति रद्द करने, झूठे मुकदमे वापस लेने और खड़गपुर नगरपालिका से कानूनी समर्थन की माँग की है।
मुख्य बिंदु:
रेड-लिस्टेड स्पंज आयरन फैक्ट्री खड़गपुर नगरपालिका के नजदीक
जहरीली राख और धुएं से फैल रहा संभावित पर्यावरणीय संकट
शांतिपूर्ण विरोध, पुलिस संवाद और ज्ञापन सौंपा
खड़गपुर नगरपालिका से प्रस्ताव पास करने और समर्थन की माँग
रश्मि मेटालिक द्वारा दायर 'झूठे मुकदमों' की वापसी की अपील
What's Your Reaction?






