रेड-लिस्टेड कारखाने के खिलाफ खड़गपुर में जनप्रतिरोध तेज: जनजागरण समिति की हुँकार

खड़गपुर में बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण के विरोध में 'खड़गपुर जनजागरण समिति' ने रश्मि मेटालिक द्वारा बनाए जा रहे रेड-लिस्टेड कारखाने के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है। समिति का कहना है कि यह नया स्पंज आयरन प्लांट नगर पालिका क्षेत्र से सटे ग्रामीण इलाके वलीपुर में स्थित है, जिससे जहरीले धुएं और राख के ज़रिये आसपास के पर्यावरण और मानव जीवन पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।

Jul 20, 2025 - 23:38
Jul 21, 2025 - 00:03
 0
रेड-लिस्टेड कारखाने के खिलाफ खड़गपुर में जनप्रतिरोध तेज: जनजागरण समिति की हुँकार
प्रेस मीट के दौरान खड़गपुर जनजागरण समिति के सदस्य

खड़गपुर में बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण के विरोध में 'खड़गपुर जनजागरण समिति' ने रश्मि मेटालिक द्वारा बनाए जा रहे रेड-लिस्टेड कारखाने के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है। समिति का कहना है कि यह नया स्पंज आयरन प्लांट नगर पालिका क्षेत्र से सटे ग्रामीण इलाके वलीपुर में स्थित है, जिससे जहरीले धुएं और राख के ज़रिये आसपास के पर्यावरण और मानव जीवन पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। समिति ने शांतिपूर्ण आंदोलन, पुलिस वार्ता और उप-जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया है। जनजागरण समिति ने कारखाने की अनुमति रद्द करने, झूठे मुकदमे वापस लेने और खड़गपुर नगरपालिका से कानूनी समर्थन की माँग की है।

मुख्य बिंदु:

 रेड-लिस्टेड स्पंज आयरन फैक्ट्री खड़गपुर नगरपालिका के नजदीक

 जहरीली राख और धुएं से फैल रहा संभावित पर्यावरणीय संकट

 शांतिपूर्ण विरोध, पुलिस संवाद और ज्ञापन सौंपा

 खड़गपुर नगरपालिका से प्रस्ताव पास करने और समर्थन की माँग

 रश्मि मेटालिक द्वारा दायर 'झूठे मुकदमों' की वापसी की अपील

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

तारकेश कुमार ओझा तारकेश कुमार ओझा पिछले तीन दशकों से पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में सक्रिय पत्रकार हैं। कोलकाता से प्रकाशित दैनिक विश्वमित्र से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले ओझा पऱख, महानगर, चमकता आईना, प्रभात खबर और वर्तमान में दैनिक जागरण में वरिष्ठ उपसंपादक के रूप में कार्यरत हैं। आप समसामयिक विषयों, व्यंग्य, कविता और कहानियों के साथ-साथ ब्लॉग लेखन में भी सक्रिय हैं। माओवादी आंदोलन से लेकर महेंद्र सिंह धोनी के संघर्षपूर्ण दिनों तक, आपकी कई रिपोर्टें चर्चा में रही हैं। आपको मटुकधारी सिंह हिंदी पत्रकारिता पुरस्कार, लीलावती स्मृति सम्मान सहित कई बेस्ट ब्लॉगर अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं।