खड़गपुर रेल मंडल की विशेष जांच मुहिम: बिना टिकट यात्रा पर कसा शिकंजा

दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल ने टिकट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने हेतु विशेष टिकट जांच अभियान चलाया। इस अभियान के तहत स्टील एक्सप्रेस (12814) और गीतांजलि एक्सप्रेस (12860) में की गई जांच में 47 बिना टिकट व अनियमित यात्रा करने वालों को पकड़ा गया, जिनसे कुल ₹36,980 का जुर्माना वसूला गया।

Jul 20, 2025 - 23:52
Jul 21, 2025 - 00:02
 0
खड़गपुर रेल मंडल की विशेष जांच मुहिम: बिना टिकट यात्रा पर कसा शिकंजा
बिना टिकट यात्रियों से जुर्माना की वसूली

दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल ने टिकट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने हेतु विशेष टिकट जांच अभियान चलाया। इस अभियान के तहत स्टील एक्सप्रेस (12814) और गीतांजलि एक्सप्रेस (12860) में की गई जांच में 47 बिना टिकट व अनियमित यात्रा करने वालों को पकड़ा गया, जिनसे कुल ₹36,980 का जुर्माना वसूला गया। इसी तरह अन्य ट्रेनों 12828, 12504 और 38815 में भी विशेष जांच के दौरान 30 मामले सामने आए और ₹73,900 का जुर्माना वसूला गया।

खड़गपुर मंडल द्वारा यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें और रेलवे प्रणाली की गरिमा बनाए रखने में सहयोग करें। यह अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा।

मुख्य बिंदु:

 ट्रेन संख्या 12814 और 12860: 47 मामले, ₹36,980 जुर्माना

 ट्रेन संख्या 12828, 12504, 38815: 30 मामले, ₹73,900 जुर्माना

 लक्ष्य: नियमों का पालन और यात्री अनुशासन सुनिश्चित करना

 रेलवे की अपील: सभी यात्री वैध टिकट के साथ यात्रा करें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

तारकेश कुमार ओझा तारकेश कुमार ओझा पिछले तीन दशकों से पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में सक्रिय पत्रकार हैं। कोलकाता से प्रकाशित दैनिक विश्वमित्र से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले ओझा पऱख, महानगर, चमकता आईना, प्रभात खबर और वर्तमान में दैनिक जागरण में वरिष्ठ उपसंपादक के रूप में कार्यरत हैं। आप समसामयिक विषयों, व्यंग्य, कविता और कहानियों के साथ-साथ ब्लॉग लेखन में भी सक्रिय हैं। माओवादी आंदोलन से लेकर महेंद्र सिंह धोनी के संघर्षपूर्ण दिनों तक, आपकी कई रिपोर्टें चर्चा में रही हैं। आपको मटुकधारी सिंह हिंदी पत्रकारिता पुरस्कार, लीलावती स्मृति सम्मान सहित कई बेस्ट ब्लॉगर अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं।