ज़ीरो हंगर मिशन: खड़गपुर मंडल के स्काउट्स-गाइड्स ने मानवता का निभाया फर्ज़
26 जुलाई 2025 को दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के लक्ष्मीबाई ग्रुप द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में 'ज़ीरो हंगर' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मानवीय पहल के अंतर्गत स्टेशन परिसर और आसपास के क्षेत्रों में ज़रूरतमंदों के बीच भोजन और पानी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्काउट्स-गाइड्स के विभिन्न वर्गों बुलबुल, गाइड, रेंजर ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस सामाजिक कार्य का नेतृत्व सी.एच. अन्नापूर्णा सहित वरिष्ठ रेंजर और गाइड लीडर्स ने किया।

खड़गपुर, 29 जुलाई। दक्षिण पूर्व रेलवे, खड़गपुर मंडल के भारत स्काउट्स एंड गाइड्स लक्ष्मीबाई ग्रुप द्वारा 26 जुलाई 2025 को ‘ज़ीरो हंगर’ अभियान के तहत एक सार्थक और प्रेरणादायी सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्टेशन परिसर और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले निर्धन, जरूरतमंद और वंचित वर्ग के लोगों को भोजन और जल उपलब्ध कराना था।
कार्यक्रम में पूड़ी, सब्जी और स्वच्छ पेयजल का वितरण किया गया, जिसे स्काउट्स एंड गाइड्स के सभी वर्गों ने मिलकर किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्रुप लीडर गाइड सी.एच. अन्नापूर्णा, रेंजर लीडर जया वर्मा व भूमिका बर्मन, सीनियर लीडर टी. मंजू, स्नेहा पटनायक, प्रीति जाना, कोमल गुप्ता सहित कई गाइड्स, रेंजर्स और बुलबुल ने मानवीय सेवा में भागीदारी की।
इस पहल के माध्यम से 'सेवा परमो धर्मः' की भावना को जीवंत किया गया। स्थानीय लोगों और रेलवे यात्रियों ने इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की। यह आयोजन न केवल भूखमरी के खिलाफ एक छोटा लेकिन प्रभावशाली कदम था, बल्कि समाज में सेवा और संवेदना की भावना को भी प्रोत्साहित करता है।
इस तरह के कार्यक्रम युवाओं में सामाजिक उत्तरदायित्व और सेवा भावना को जागृत करते हैं। 'ज़ीरो हंगर' जैसे वैश्विक लक्ष्यों की प्राप्ति में स्काउट-गाइड संगठनों की यह भूमिका उल्लेखनीय और प्रेरक है।
What's Your Reaction?






