खड़गपुर में पूर्व विधायक स्व. ज्ञान सिंह सोहनपाल की 8वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर, 35 यूनिट रक्त संग्रहित
पश्चिम मेदिनीपुर के खड़गपुर में टाउन यूथ कांग्रेस कमेटी ने पूर्व विधायक स्व. ज्ञान सिंह सोहनपाल की 8वीं पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया। खड़गपुर एस.डी. अस्पताल की टीम ने शिविर में 35 यूनिट रक्त एकत्र किया। कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। वक्ताओं ने रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि विज्ञान आज तक रक्त का विकल्प नहीं खोज पाया है, इसलिए रक्तदान जीवन बचाने का सबसे बड़ा मानवीय कार्य है। स्व. सोहनपाल के बेदाग राजनीतिक जीवन और जनसेवा को नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बताया गया।

खड़गपुर, पश्चिम मेदिनीपुर। खड़गपुर टाउन यूथ कांग्रेस कमेटी ने पूर्व विधायक स्व. ज्ञान सिंह सोहनपाल की 8वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। खड़गपुर एस.डी. अस्पताल की चिकित्सा टीम ने शिविर में 35 यूनिट रक्त संग्रहित किया।
कार्यक्रम में खड़गपुर नगरपालिका की अध्यक्ष कल्याणी घोष, अमल दास, युवा नेता अमित शर्मा, उज्ज्वल मुखर्जी, बप्पी सरकार, पार्षद मधु कामी, पारामिता घोष, अपर्णा घोष, देवाशीष घोष, छोटन सेन, जिला कांग्रेस समिति के सचिव सचिन कुमार, आलोकेश महापात्र, कोएन सेन, कमल किशोर खन्ना, सुमित शर्मा, राहुल सिंह, मृदुल, अनिल ठाकुर, कुंडू, रवि शंकर पांडेय, प्रदीप सरकार, अनिल दास, हेमा चौबे और पापिया चक्रवर्ती सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
वक्ताओं ने रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि “विज्ञान ने भले ही कई क्षेत्रों में अद्वितीय प्रगति की हो, लेकिन आज तक रक्त का कोई विकल्प नहीं खोजा जा सका है। रक्त का विकल्प केवल रक्त ही है, इसलिए समाज को समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करने चाहिए।” उन्होंने बताया कि गर्मियों में ब्लड बैंक में रक्त की कमी अधिक हो जाती है, जबकि मांग बढ़ जाती है।
स्व. ज्ञान सिंह सोहनपाल को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वे आजीवन राजनीति से जुड़े रहने के बावजूद बेदाग छवि के नेता थे। जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी उपलब्धियां और जनसेवा नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
What's Your Reaction?






