मेदिनीपुर एथलेटिक कोचिंग सेंटर ने मनाया 49वां स्थापना दिवस, राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर सफल खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

मेदिनीपुर स्थित एथलेटिक कोचिंग सेंटर ने अपने 49वें स्थापना दिवस पर मशाल दौड़, स्वास्थ्य पदयात्रा और सम्मान समारोह सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय एथलीट अमर मंडल सहित कई खेल हस्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर सफल 13 खिलाड़ियों और 9 छात्र-खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

Aug 7, 2025 - 18:02
Aug 7, 2025 - 18:02
 0
मेदिनीपुर एथलेटिक कोचिंग सेंटर ने मनाया 49वां स्थापना दिवस, राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर सफल खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
एथलेटिक कोचिंग सेंटर ने मनाया 49वां स्थापना दिवस

मेदिनीपुर शहर स्थित पश्चिम बंगाल के सबसे पुराने खेल प्रशिक्षण संस्थानों में से एक एथलेटिक कोचिंग सेंटर ने अपना 49वां स्थापना दिवस विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया। मशाल दौड़ और 'स्वास्थ्य के लिए पदयात्रा' जैसी गतिविधियों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कोचिंग सेंटर के वार्षिक उपलब्धियों के अंतर्गत इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर 5 और राज्य स्तर पर 8 खिलाड़ियों की सफलता उल्लेखनीय रही, साथ ही माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाओं में 9 छात्र सफल रहे। इन सभी प्रतिभाओं को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय एथलीट अमर मंडल सहित कई खेल जगत की जानी-मानी हस्तियों ने भाग लिया।

 स्थान और आयोजन का उद्देश्य

मेदिनीपुर शहर में स्थित एथलेटिक कोचिंग सेंटर के 49वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विविध आयोजन हुए, जिनका उद्देश्य खेल के प्रति युवाओं में जागरूकता और समाज में स्वास्थ्य के प्रति रुचि बढ़ाना था।

 कार्यक्रम की शुरुआत

 मशाल दौड़ के साथ समारोह की शुरुआत हुई।

 इसके बाद 'स्वास्थ्य के लिए पदयात्रा' शीर्षक से एक जनसांस्कृतिक मार्च निकाला गया, जो शहर के मुख्य रास्तों से होता हुआ अुरबिंद स्टेडियम पहुँचा।

 मुख्य समारोह और अतिथि

 मुख्य समारोह का शुभारंभ कोचिंग सेंटर के सचिव सुब्रत कुमार पान ने स्वागत भाषण से किया।

 कार्यक्रम में सह-उपाध्यक्ष असीम काइति, कोषाध्यक्ष मुनमुन माइती, तथा कई वरिष्ठ खिलाड़ी और सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त एथलीट अमर मंडल उपस्थित रहे।

 विशिष्ट अतिथियों में अमिय भट्टाचार्य, संजित तोराई (DSA सचिव), शक्ति प्रसाद मित्र (MSDA सचिव), शांतिमय मुखर्जी, सुधामय सरकार, सुनिल गोस्वामी, प्रशांत घोष, इंद्रजीत पाणिग्राही समेत कई पूर्व खिलाड़ी और खेलप्रेमी शामिल थे।

 खिलाड़ियों की सफलता और सम्मान

 विगत वर्ष केंद्र के 5 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर तथा 8 खिलाड़ी राज्य स्तर पर सफल हुए।

 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर पर 9 छात्र-खिलाड़ी परीक्षा में सफल रहे।

 सभी को कार्यक्रम में सम्मान पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

तारकेश कुमार ओझा तारकेश कुमार ओझा पिछले तीन दशकों से पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में सक्रिय पत्रकार हैं। कोलकाता से प्रकाशित दैनिक विश्वमित्र से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले ओझा पऱख, महानगर, चमकता आईना, प्रभात खबर और वर्तमान में दैनिक जागरण में वरिष्ठ उपसंपादक के रूप में कार्यरत हैं। आप समसामयिक विषयों, व्यंग्य, कविता और कहानियों के साथ-साथ ब्लॉग लेखन में भी सक्रिय हैं। माओवादी आंदोलन से लेकर महेंद्र सिंह धोनी के संघर्षपूर्ण दिनों तक, आपकी कई रिपोर्टें चर्चा में रही हैं। आपको मटुकधारी सिंह हिंदी पत्रकारिता पुरस्कार, लीलावती स्मृति सम्मान सहित कई बेस्ट ब्लॉगर अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं।