घाटाल में विद्यासागर पुस्तक मेला का शुभारंभ, 10 अगस्त तक चलेगा आयोजन
पश्चिम मिदनापुर के घाटाल में महकमा प्रशासन की पहल पर 'घाटाल विद्यासागर पुस्तक मेला' का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन महकमा शासक सुमन विश्वास ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पंडित ईश्वरचंद्र विद्यासागर की पुण्यतिथि के अवसर पर आगंतुकों को विद्यासागर की प्रतिमा और पौधा भेंट किया गया। पुस्तक मेला 10 अगस्त तक चलेगा।
घाटाल, पश्चिम मिदनापुर। महकमा प्रशासन के 'बर्णपरिचय मुक्त मंच' में गुरुवार को 'घाटाल विद्यासागर पुस्तक मेला' का भव्य शुभारंभ हुआ। यह मेला 10 अगस्त तक चलेगा। आयोजन महकमा प्रशासन की पहल पर, घाटाल महकमा प्रेस क्लब और घाटाल सांस्कृतिक मंच के सहयोग से किया जा रहा है।
उद्घाटन समारोह में महकमा शासक सुमन विश्वास ने दीप प्रज्वलित कर मेले की शुरुआत की। इस अवसर पर घाटाल रेड क्रॉस सोसाइटी के महकमा शाखा सचिव नारायण भाई, घाटाल पंचायत समिति के सहायक अध्यक्ष विकास कर, घाटाल महाविद्यालय के प्राचार्य मोंटु कुमार दास, नगरपालिकाध्यक्ष तुहिन कांती बेरा, घाटाल सांस्कृतिक मंच के शैबाल घोष, घाटाल महकमा प्रेस क्लब के सचिव श्रीकांत पात्र, मिलन जना समेत अनेक गणमान्य उपस्थित थे।
पंडित ईश्वरचंद्र विद्यासागर की पुण्यतिथि को स्मरण करते हुए मेला प्रबंधन ने सभी अतिथियों को विद्यासागर की प्रतिमा और पौधा भेंट किया। आयोजकों ने बताया कि पुस्तक मेले का उद्देश्य विद्यासागर के आदर्शों और ज्ञान परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है।
What's Your Reaction?
