हंडिया में दिनदहाड़े एलआईसी एजेंट की बेरहमी से हत्या, बैट-स्टंप से हमला कर बदमाश फरार

प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना में एलआईसी एजेंट और मेडिकल स्टोर संचालक अब्दुल कलाम आजाद (45 वर्ष) की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई। जब वह बाइक से अपने घर लौट रहे थे, तभी धनंजैया नहर पुलिया के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका और बैट व स्टंप से बुरी तरह पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया।

Jul 29, 2025 - 10:54
Jul 29, 2025 - 10:55
 0
हंडिया में दिनदहाड़े एलआईसी एजेंट की बेरहमी से हत्या, बैट-स्टंप से हमला कर बदमाश फरार
हंडिया में दिनदहाड़े एलआईसी एजेंट की बेरहमी से हत्या

हंडिया, प्रयागराज, 28 जुलाई 2025 : प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक एलआईसी एजेंट और मेडिकल स्टोर संचालक अब्दुल कलाम आजाद (50) की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना धनंजैया नहर पुलिया के पास हुई, जहाँ बाइक सवार तीन हमलावरों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका और बैट व स्टंप से सिर व शरीर पर ताबड़तोड़ वार किए।

घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन एसआरएन अस्पताल में देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के भाई आलम के अनुसार, उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।

पुलिस ने क्षेत्र से जुटाए गए CCTV फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है, लेकिन हत्या के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।

डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

न्यूज डेस्क जगाना हमारा लक्ष्य है, जागना आपका कर्तव्य