प्रयागराज समेत 10 जिलों के जिलाधिकारी बदले: मनीष कुमार वर्मा बने प्रयागराज जिलाधिकारी
उत्तर प्रदेश सरकार ने 28 जुलाई 2025 को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 23 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया, जिसमें प्रयागराज सहित 10 जिलों के जिलाधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार ने 28 जुलाई की देर रात 23 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया, जिसमें प्रयागराज समेत गोरखपुर, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, कासगंज, कानपुर देहात, बहराइच, मिर्जापुर, गोंडा और ललितपुर जैसे 10 जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं।
प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मंदर को स्थानांतरित कर गाजियाबाद जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि उनके स्थान पर गौतम बुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा को प्रयागराज का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया। अन्य स्थानांतरणों में गाजियाबाद से दीपक मीणा को गोरखपुर, कासगंज से मेधा रूपम को गौतम बुद्ध नगर नियुक्त किया गया।
इस फेरबदल में प्रशासनिक कुशलता एवं रणनीतिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए कई संवेदनशील जिलों में भरोसेमंद अधिकारियों को तैनात किया गया है।
What's Your Reaction?






