सऊदी में फँसे युवक के वीडियो में आया ट्विस्ट | भारतीय दूतावास जाँच में जुटा

प्रयागराज के युवक का सऊदी अरब से वायरल वीडियो अब नए मोड़ पर है। भारतीय दूतावास ने जांच शुरू की है जबकि सऊदी सरकार ने युवक के दावे को ‘निराधार’ बताया है। सुशील कुमार पाण्डेय ने राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मु को पत्र लिखकर सहायता की अपील की है।

Oct 25, 2025 - 23:06
Oct 25, 2025 - 23:15
 1
सऊदी में फँसे युवक के वीडियो में आया ट्विस्ट | भारतीय दूतावास जाँच में जुटा
वायरल वीडियो में गुहार लगाता युवक

प्रयागराज / नई दिल्ली / रियाद, अक्टूबर 2025: सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने शुक्रवार को देशभर में हलचल मचा दी। वीडियो में सिर पर साफा बांधे एक युवक अवधी में रोते हुए यह दावा कर रहा है कि वह प्रयागराज जिले के हंडिया तहसील के थाना सरायममरेज क्षेत्र के गाँव शेखपुर का रहने वाला है और सऊदी अरब में फँस गया है। युवक ने अपने वीडियो में कहा कि ‘कपिल’ नाम के व्यक्ति ने उसका पासपोर्ट रोक लिया है और वह भारत लौटना चाहता है। वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटों में, इसे 1.4 लाख से अधिक बार देखा गया और हज़ारों लोगों ने इसे शेयर किया।

भारतीय दूतावास ने लिया संज्ञान

रियाद स्थित भारतीय दूतावास ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे युवक का स्थान और पहचान पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। दूतावास ने यह भी बताया कि वीडियो में किसी स्थान, प्रांत, संपर्क नंबर या नियोक्ता की जानकारी नहीं दी गई है, जिससे कार्रवाई में कठिनाई हो रही है। वधीअपील की है ी मुर्मु ावे को 'भारतीय दूतावास ने उत्तर प्रदेश प्रशासन से भी संपर्क किया है और अनुरोध किया है कि यदि युवक का परिवार प्रयागराज में है तो वे स्थानीय प्रशासन के माध्यम से सहायता के लिए आगे आएँ।

 सऊदी सरकार ने दावा को निराधार बताया

इस बीच, सऊदी अरब की पब्लिक सिक्योरिटी ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट जारी करते हुए इस पूरे प्रकरण पर बयान दिया। पोस्ट में कहा गया:पूर्वी क्षेत्र की पुलिस स्पष्ट करती है कि वीडियो में एक प्रवासी द्वारा अपने देश लौटने की इच्छा व्यक्त करने का दावा निराधार है। उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दर्शकों की संख्या बढ़ाने के इरादे से यह वीडियो बनाया था।” इस आधिकारिक बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई, क्या युवक सचमुच फँसा है या वायरल वीडियो एक झूठा प्रचार था?

वीडियो में क्या कहा गया था?

वीडियो में युवक ने अवधी में भावुक अपील करते हुए कहा: हमार घर इलाहाबाद बा, गाँव शेखपुर बा, तहसील हंडिया, थाना सरायममरेज। हम सऊदी में फँस ग हई। कपिलवा पासपोर्ट रख लिहे बा। कपिल हमके मारई क धमकी देत हैन। ई वीडियो इतना शेयर कर दऽ कि हम आप लोगन के सहारे इंडिया आ सकीं। चाहे हिंदू हो या मुसलमान, सब लोग शेयर करअ। भइया, हेल्प कर दो, हम मर जाब। मुझे मेरे माँ के पास जाना है।” उसकी भावनात्मक अपील ने लोगों के दिलों को झकझोर दिया था।

आगे की कार्रवाई

भारतीय दूतावास और सऊदी प्रशासन दोनों ही इस मामले की जाँच कर रहे हैं। वहीं, प्रयागराज जिला प्रशासन और यूपी पुलिस को भी सतर्क किया गया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रयागराज के सुशील कुमार पाण्डेय ने भारत के राष्ट्रपति को पत्र लिखकर  मानवता के आधार पर प्रभावी कदम उठाकर एक भारतीय नागरिक की जान की रक्षा करने का निवेदन किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

न्यूज डेस्क जगाना हमारा लक्ष्य है, जागना आपका कर्तव्य