विकास से अछूता नहीं रहेगा कोई भी ग्राम पंचायत, हर गांव तक पहुंचेगा विकास कार्य: ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोल्डी सिंह

प्रतापगढ़ के विकास खंड सदर में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोल्डी सिंह ने भुवालपुर डोमीपुर, पूरे उसरहा और पूरेमना गांव में सीसी रोड, इंटरलॉकिंग और सीसी कैब नाली जैसे कार्यों का सर्वे कराया। सभी कार्यों का टेंडर अगले सप्ताह होने जा रहा है और बरसात के बाद दिसंबर तक निर्माण पूरा कर दिए जाने की योजना है।

Aug 21, 2025 - 18:10
Aug 21, 2025 - 18:10
 0
विकास से अछूता नहीं रहेगा कोई भी ग्राम पंचायत, हर गांव तक पहुंचेगा विकास कार्य: ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोल्डी सिंह
ग्राम पंचायत में विकास कार्य इंटरलॉकिंग हेतु नाप कार्य

प्रतापगढ़: विकास खंड सदर के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को लेकर नई रूपरेखा तैयार की जा रही है। ब्लॉक प्रमुख श्रीमती शेषा देवी के प्रतिनिधि एवं पुत्र गोल्डी सिंह ने गुरुवार को ग्राम पंचायत भुवालपुर डोमीपुर मजरे गौरबारी गांव में देवघाट पुल से मास्टर मनीराम सिंह के घर तक 500 मीटर सीसी रोड के निर्माण हेतु सर्वेक्षण कराया।

उन्होंने कहा कि “विकास से अछूता नहीं रहेगा कोई भी ग्राम पंचायत, हर गांव तक विकास का कार्य पहुंचेगा। अब तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में 2 से 4 कार्य हो चुके हैं, आगे भी निरंतर विकास कार्य कराए जाएंगे।”

इसी कड़ी में बुधवार को ग्राम पंचायत पूरे उसरहा में विभिन्न मार्गों और गलियों का सर्वे कराया गया,

 मास्टर जीतलाल सिंह के घर तक 70 मीटर इंटरलॉकिंग

 वरिष्ठ समाजसेवी हेमंत कुमार सिंह के घर के सामने 50 मीटर इंटरलॉकिंग

 रामलखन चौरसिया के घर से काशी नरेश सिंह के घर तक 30 मीटर इंटरलॉकिंग

 रामलखन चौरसिया के खेत के पीछे से छोटेलाल सिंह के घर तक 200 मीटर इंटरलॉकिंग

 छोटे लाल सिंह से निरंजन सिंह तक 50 मीटर सीसी कैब नाली

 बद्री प्रसाद सिंह के घर तक 30 मीटर इंटरलॉकिंग

इसी तरह पूरेमना गांव में भी विकास कार्यों की रूपरेखा बनी-

मोहनगंज–जेठवारा राजमार्ग से रामभवन सिंह के घर तक 270 मीटर सीसी रोड व 270 मीटर सीसी कैब नाली

राजमार्ग नहर के समीप से पन्नालाल सिंह के खेत तक 300 मीटर इंटरलॉकिंग

गोल्डी सिंह ने कहा कि सभी प्रस्तावित कार्यों का स्टीमेट इस सप्ताह तैयार कर टेंडर अगले सप्ताह कराया जाएगा। बरसात के बाद निर्माण कार्य शुरू होकर दिसम्बर तक हर हाल में पूर्ण कर दिया जाएगा।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें बीडीसी सुनील कुमार सिंह, शील कुमार सिंह, हेमंत कुमार सिंह, लाल प्रताप सिंह, मास्टर जीतलाल सिंह, छोटे लाल सिंह, डॉ. बलराम सिंह, अभय कुमार सिंह पप्पू, ओम प्रकाश सिंह, रामभवन सिंह, हरि शंकर सिंह, चंद्रपाल सिंह, अजय सिंह, उदयराज सिंह, अशोक सिंह, मास्टर मनीराम सिंह, राम नरेश पाल, हरिनाथ पाल, छेदी सिंह, समरजीत पाल आदि प्रमुख रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

तारकेश कुमार ओझा तारकेश कुमार ओझा पिछले तीन दशकों से पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में सक्रिय पत्रकार हैं। कोलकाता से प्रकाशित दैनिक विश्वमित्र से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले ओझा पऱख, महानगर, चमकता आईना, प्रभात खबर और वर्तमान में दैनिक जागरण में वरिष्ठ उपसंपादक के रूप में कार्यरत हैं। आप समसामयिक विषयों, व्यंग्य, कविता और कहानियों के साथ-साथ ब्लॉग लेखन में भी सक्रिय हैं। माओवादी आंदोलन से लेकर महेंद्र सिंह धोनी के संघर्षपूर्ण दिनों तक, आपकी कई रिपोर्टें चर्चा में रही हैं। आपको मटुकधारी सिंह हिंदी पत्रकारिता पुरस्कार, लीलावती स्मृति सम्मान सहित कई बेस्ट ब्लॉगर अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं।