प्रयागराज के हंडिया में दर्दनाक सड़क हादसा, युवक की मौत: 20 मिनट तक सड़क पर तड़पता रहा
प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक शंकर धइकार की मौत हो गई। गोपीगंज से सैदाबाद जाते समय उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वे मौके पर ही दम तोड़ बैठे। हादसे के बाद शंकर करीब 20 मिनट तक सड़क पर तड़पते रहे, लेकिन समय से मदद नहीं मिल सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। मृतक की पत्नी उजाला और परिवार गहरे सदमे में हैं।

प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बरौत पुलिस चौकी अंतर्गत ऊपरदहा तिलकपुर गाँव के सामने नेशनल हाईवे पर रात करीब 1 बजे यह दुर्घटना घटी। गोपीगंज से सैदाबाद जा रहे 25 वर्षीय शंकर धइकार की बाइक को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और शंकर धइकार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद शंकर करीब 20 मिनट तक सड़क पर तड़पता रहा, लेकिन कोई मदद नहीं मिल सकी।
स्थानीय लोगों ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बरौत चौकी प्रभारी शरद सिंह मौके पर पहुँचे। उन्होंने मृतक के मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय भिजवाया।
मंगलवार सुबह मृतक की पत्नी उजाला और ससुर जगदीश धइकार बरौत चौकी पहुँचे। जगदीश ने बताया कि करीब 6 महीने पहले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत औराई ब्लॉक में शंकर और उजाला का विवाह हुआ था। पति की अचानक मौत से उजाला गहरे सदमे में है और बार-बार बेहोश हो जा रही है। परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






