प्रयागराज: 4 माह की बच्ची की दुष्कर्म की धमकी, आरोपी पर POCSO एक्ट में मुकदमा दर्ज करने हेतु शिकायत
प्रयागराज के हंडिया क्षेत्र में एक 4 माह की बच्ची और उसके परिवार को दुष्कर्म की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी सुमित पाण्डेय, जो गंभीर आपराधिक मामले मु.अ.सं. 125/2024 में जमानत पर है, ने पीड़ित के परिवार को अश्लील गालियाँ और जान से मारने की धमकी दी।

प्रयागराज के हंडिया क्षेत्र में एक 4 माह की बच्ची और उसके परिवार को दुष्कर्म की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी सुमित पाण्डेय, जो गंभीर आपराधिक मामले मु.अ.सं. 125/2024 में जमानत पर है और मु.अ.सं. 101, 523, 621/2024 व 171/2025 जैसे गंभीर मामलों का आरोपी है, ने पीड़ित के परिवार को अश्लील गालियाँ और जान से मारने की धमकी दी; इसके पहले भी इन आरोपियों ने पीड़ित परिवार पर कई बार जानलेवा हमला किया तथा 26 अगस्त 2024 के इनके हमले में पीड़ित के परिजन की मृत्यु हो गई जिसकी FIR आज तक नहीं लिखी गई है। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए POCSO एक्ट सहित IPC की संबंधित धाराओं में कड़ी कार्रवाई की माँग की है।
विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे मामलों में पीड़ित की पहचान गोपनीय रखना, त्वरित कानूनी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मनो-सामाजिक सहयोग देना अनिवार्य है। मीडिया को रिपोर्टिंग के दौरान बच्ची व परिवार की पहचान छुपाने और संवेदनशीलता बरतने की सख्त आवश्यकता है।
What's Your Reaction?






