नेशनल हाईवे के किनारे मिली उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा की लाश, दौड़ पड़े अधिकारी

ललितपुर के नेशनल हाईवे के किनारे यूपी पुलिस के दरोगा जितेंद्र सिंह का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। वह बिरधा चौकी के इंचार्ज थे। शव के पास मोटरसाइकिल, पिस्टल, पानी की बोतल और हेलमेट मिला। मामले की जाँच जारी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस अधिकारी घटना के कारणों पर फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

May 27, 2025 - 14:13
 0
नेशनल हाईवे के किनारे मिली उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा की लाश, दौड़ पड़े अधिकारी
घटनास्थल पर मौजूद अधिकारीगण

- उत्तर प्रदेश के ललितपुर जनपद में नेशनल हाईवे के किनारे यूपी पुलिस के दरोगा जितेंद्र सिंह की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है। 

- जितेंद्र सिंह ललितपुर की बिरधा चौकी के इंचार्ज थे और घटना ललितपुर कोतवाली सदर क्षेत्र के अंतर्गत घटी। 

- शव के पास उनकी मोटरसाइकिल, पिस्टल, पानी की बोतल और हेलमेट भी मिला। 

- शव मिलने की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। 

- सूचना मिलते ही एसपी मोहम्मद मुश्ताक, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर अजय और कोतवाली प्रभारी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुँचे। 

- शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है। 

- फिलहाल पुलिस अधिकारी घटना के कारणों पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं और सभी पहलुओं की जाँच-पड़ताल की जा रही है। 

- इस घटना से क्षेत्र के ग्रामीणों में भी हैरानी और चिंता का माहौल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

सुशील कुमार पाण्डेय मैं, अपने देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनने की यात्रा पर हूँ, यही मेरी पहचान है I