करछना थाने का दरोगा 25 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने दबोचा

प्रयागराज के करछना थाने में तैनात दरोगा अभिनव सिंह को एंटी करप्शन टीम ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता रवि सिंह ने आरोप लगाया था कि विवेचक नाम हटाने के लिए पैसे माँग रहे हैं। ट्रैप टीम ने मौके पर कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कराया है।

Jul 19, 2025 - 16:47
 0
करछना थाने का दरोगा 25 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने दबोचा
करछना थाने का दरोगा 25 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

नाम हटाने की एवज में माँगी थी घूस, शिकायतकर्ता की सूचना पर हुई कार्रवाई, औद्योगिक क्षेत्र थाने में मुकदमा दर्ज

प्रयागराज, संवाददाता। प्रयागराज जनपद के करछना थाने में तैनात उपनिरीक्षक अभिनव सिंह को एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार की शाम रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दरोगा ने एक मुकदमे से नाम हटाने के एवज में शिकायतकर्ता से ₹25,000 की अवैध माँग की थी।

शिकायतकर्ता रवि सिंह, निवासी देवरी खुर्द, करछना, ने प्रयागराज मंडल की एंटी करप्शन यूनिट में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक मुकदमे में विवेचक एसआई अभिनव सिंह नाम हटाने या धाराएं कम करने के लिए घूस की माँग कर रहे हैं।

शिकायत को सत्य पाते हुए एंटी करप्शन टीम की ट्रैप यूनिट प्रभारी वर्षा श्रीवास्तव एवं एसआई रविंद्र सिंह ने नियोजित योजना के तहत देवरी गांव स्थित ईंट-भट्ठे के पास शुक्रवार को आरोपी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को औद्योगिक क्षेत्र थाने ले जाया गया, जहाँ घूसखोरी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पकड़ा गया दरोगा बलिया जिले के सहतवार थानाक्षेत्र के रजौली गांव का निवासी है।

यह कार्रवाई एंटी करप्शन विभाग की भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त नीति की मिसाल है। इस प्रकरण ने एक बार फिर यह उजागर किया है कि कानून के रक्षक जब स्वयं कानून तोड़ते हैं, तो जनता की भूमिका और सतर्कता ही न्याय सुनिश्चित करने का माध्यम बनती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

सुशील कुमार पाण्डेय मैं, अपने देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनने की यात्रा पर हूँ, यही मेरी पहचान है I