आईजीआरएस में लापरवाही पर सख्ती: प्रयागराज के पाँच अफसरों पर जुर्माना, रेडक्रॉस को राशि
आईजीआरएस पोर्टल पर लगातार खराब प्रदर्शन और शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर प्रयागराज डीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए जुर्माना लगाया है। इस निर्णय का उद्देश्य शासन की प्राथमिकता वाले शिकायत निस्तारण तंत्र में पारदर्शिता, जवाबदेही और गति सुनिश्चित करना है।

प्रयागराज। आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम) पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही अब अधिकारियों पर भारी पड़ने लगी है। शिकायतों की लगातार अनदेखी और प्रदर्शन में गिरावट पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने सख्त कदम उठाते हुए जिले के पाँच अधिकारियों पर 11-11 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। यह राशि रेडक्रॉस सोसाइटी के खाते में जमा कराई जाएगी। साथ ही, अपने हस्ताक्षर से आख्या अपलोड न करने वाले बीडीओ का एक माह का वेतन भी रोकने का आदेश जारी किया गया है।
जिला प्रयागराज जून माह में लगातार तीसरे महीने पूरे प्रदेश में अंतिम पायदान पर रहा, जिससे नाराज डीएम ने सोमवार को लगभग छह घंटे लंबी मैराथन समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी स्वयं आख्या प्रस्तुत करें, न कि किसी अधीनस्थ के माध्यम से। नोडल अधिकारी एडीएम सिटी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईजीआरएस पर एसडीएम सोरांव, फूलपुर, कोरांव, आबकारी अधिकारी और मार्केटिंग ऑफिसर जैसे कई अफसर शिकायतों के निस्तारण में फिसड्डी साबित हुए।
विशेष रूप से बीडीओ मांडा के सभी आठ मामलों में नकारात्मक फीडबैक मिलने पर उनके विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की गई। डीएम ने चेतावनी दी कि भविष्य में भी अगर कोई अधिकारी डिफाल्टर श्रेणी में पाया गया, तो उस पर ₹21,000 का आर्थिक दंड लगाया जाएगा, जिसे रेडक्रॉस सोसाइटी में ही जमा करना होगा।
इसके अतिरिक्त, सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा में राजस्व विभाग के धारा 38(2) के प्रकरणों को डी श्रेणी में पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी जताई और 20 जुलाई तक सभी प्रकरणों को निस्तारित कर ए श्रेणी में लाने के निर्देश दिए।
मुख्य बिंदु:
पाँच अफसरों पर ₹11,000 का जुर्माना
बीडीओ मांडा का वेतन रोका गया
आईजीआरएस पर प्रयागराज लगातार तीसरे महीने फिसड्डी
शिकायतों की अनदेखी पर अब ₹21,000 तक का जुर्माना
रेडक्रॉस सोसाइटी में जमा करानी होगी दंड राशि
सीएम डैशबोर्ड व राजस्व विभाग की भी समीक्षा
What's Your Reaction?






