पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय खड़गपुर में अलंकरण समारोह आयोजित, छात्र नेतृत्व को सौपीं गई जिम्मेदारियाँ

खड़गपुर के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छात्र प्रतिनिधियों के चयन के उपलक्ष्य में अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पदों के लिए चयनित छात्रों को शैश और बैज पहनाकर जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। प्राचार्य संग्राम बनर्जी ने छात्रों को नेतृत्व के महत्व का बोध कराते हुए उन्हें विद्यालय का आदर्श बनने की प्रेरणा दी।

Jul 20, 2025 - 06:06
Jul 20, 2025 - 06:07
 0
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय खड़गपुर में अलंकरण समारोह आयोजित, छात्र नेतृत्व को सौपीं गई जिम्मेदारियाँ
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय खड़गपुर में अलंकरण समारोह

खड़गपुर, संवाददाता। रेल नगरी खड़गपुर के सेटलमेंट क्षेत्र स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में शनिवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अलंकरण समारोह का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय की विद्यार्थी परिषद के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित करना तथा उन्हें उनकी जिम्मेदारियाँ सौंपना था।

समारोह की शुरुआत प्राचार्य संग्राम बनर्जी, वरिष्ठ शिक्षिका हिमानी मेहता और सीएलए प्रभारी जयशंकर प्रसाद द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी चार सदनों सुभाष, टैगोर, अशोक और रमन के छात्र अपने-अपने गृह समूह में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विद्यालय कैप्टन के रूप में कक्षा 12 के अतुल्य सिंह और दीपाली मोहंती, वाइस कैप्टन के रूप में कक्षा 11 ‘के प्रसन्ना पटनायक और 12 ‘की सोनिया कनौजिया को नियुक्त किया गया। वहीं, स्पोर्ट्स कैप्टन के दायित्व सिद्धार्थ लिमाई और हंशिखा बल्ला को सौंपा गया।

प्रत्येक सदन के लिए हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन, सीएलए कैप्टन और स्पोर्ट्स कैप्टन भी चयनित किए गए। सभी चयनित छात्रों को उनके प्रभारियों द्वारा शैश और बैज पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय कैप्टन द्वारा शपथ दिलाई गई, जिसमें सभी नव-नियुक्त छात्र नेताओं ने अपने दायित्वों के प्रति निष्ठा और ईमानदारी की प्रतिज्ञा ली।

समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य श्री संग्राम बनर्जी ने कहा,“यह दिन विद्यालय के इतिहास में विशेष स्थान रखता है। हमारे विद्यार्थियों को आज जो जिम्मेदारियाँ मिली हैं, वे न केवल सम्मानजनक हैं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और समर्पण की परीक्षा भी हैं। मैं आशा करता हूँ कि हमारे छात्र नेतृत्व की इन भूमिकाओं को आदर्श रूप से निभाकर विद्यालय को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाओं के साथ किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

तारकेश कुमार ओझा तारकेश कुमार ओझा पिछले तीन दशकों से पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में सक्रिय पत्रकार हैं। कोलकाता से प्रकाशित दैनिक विश्वमित्र से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले ओझा पऱख, महानगर, चमकता आईना, प्रभात खबर और वर्तमान में दैनिक जागरण में वरिष्ठ उपसंपादक के रूप में कार्यरत हैं। आप समसामयिक विषयों, व्यंग्य, कविता और कहानियों के साथ-साथ ब्लॉग लेखन में भी सक्रिय हैं। माओवादी आंदोलन से लेकर महेंद्र सिंह धोनी के संघर्षपूर्ण दिनों तक, आपकी कई रिपोर्टें चर्चा में रही हैं। आपको मटुकधारी सिंह हिंदी पत्रकारिता पुरस्कार, लीलावती स्मृति सम्मान सहित कई बेस्ट ब्लॉगर अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं।