भारतीय मजदूर संघ स्थापना दिवस पर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

भारतीय मजदूर संघ की स्थापना दिवस पर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की खड़गपुर कारखाना इकाई द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में लगभग 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस अवसर पर प्रमुख पदाधिकारी एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। शिविर ने सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल पेश की।

Jul 24, 2025 - 10:24
Jul 24, 2025 - 10:25
 0
भारतीय मजदूर संघ स्थापना दिवस पर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में भाग लेते दानदाता

खड़गपुर | भारतीय मजदूर संघ (BMS) के स्थापना दिवस के अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की खड़गपुर कारखाना इकाई ने एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। यह शिविर सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना और मानव सेवा के संकल्प को साकार करते हुए रेलवे मेन अस्पताल के अनुभवी डॉक्टरों एवं केवीबीडीओ (KVBDO) की देखरेख में संपन्न हुआ।

रक्तदान शिविर के दौरान लगभग 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो क्षेत्रीय अस्पतालों में रक्त की गंभीर कमी को दूर करने में सहायक सिद्ध होगा। इस आयोजन ने समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और परस्पर सहयोग की भावना को मजबूत किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट उपस्थिति दर्ज कराते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के संरक्षक प्रहलाद सिंह, महामंत्री बलवंत सिंह, जोनल उपाध्यक्ष मनीष चंद्र झा, जोनल संगठन मंत्री पी. के. पात्रो, कारखाना सचिव पी. के. कुंडु समेत अनेक पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

इसके अतिरिक्त एसटीएसटी एसोसिएशन के महामंत्री हंसराज, कारखाना सचिव बी. कृष्णा राव, ओबीसी एसोसिएशन के सचिव श्रीनिवास राव, और मेंस कांग्रेस के राकेश कुमार सिंह भी अपनी सहभागिता के साथ कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।

महामंत्री बलवंत सिंह ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया, वहीं जोनल उपाध्यक्ष मनीष चंद्र झा और कारखाना सचिव पी. के. कुंडु ने सभी रक्तदाताओं को उनकी सामाजिक भागीदारी के लिए साधुवाद दिया।

यह कार्यक्रम न केवल स्वास्थ्य सेवाओं में सहयोग का प्रतीक बना, बल्कि रेलवे संगठन की मानवीय प्रतिबद्धता को भी उजागर करता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

तारकेश कुमार ओझा तारकेश कुमार ओझा पिछले तीन दशकों से पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में सक्रिय पत्रकार हैं। कोलकाता से प्रकाशित दैनिक विश्वमित्र से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले ओझा पऱख, महानगर, चमकता आईना, प्रभात खबर और वर्तमान में दैनिक जागरण में वरिष्ठ उपसंपादक के रूप में कार्यरत हैं। आप समसामयिक विषयों, व्यंग्य, कविता और कहानियों के साथ-साथ ब्लॉग लेखन में भी सक्रिय हैं। माओवादी आंदोलन से लेकर महेंद्र सिंह धोनी के संघर्षपूर्ण दिनों तक, आपकी कई रिपोर्टें चर्चा में रही हैं। आपको मटुकधारी सिंह हिंदी पत्रकारिता पुरस्कार, लीलावती स्मृति सम्मान सहित कई बेस्ट ब्लॉगर अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं।