डीआरएम के.आर. चौधरी ने खड़गपुर-रूपसा-बंगरीपोसी रेलखंड का किया निरीक्षण, अमृत स्टेशन योजना कार्यों की समीक्षा

खड़गपुर के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) के.आर. चौधरी ने खड़गपुर-रूपसा-बंगरीपोसी रेलखंड का व्यापक निरीक्षण करते हुए अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बेतनोती, बारिपदा, बुरामारा, बंगरीपोसी और जलेश्वर स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं, सुरक्षा मानकों, यार्ड मॉडिफिकेशन और सबवे निर्माण जैसी परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की। डीआरएम ने परियोजनाओं को समयबद्ध व गुणवत्ता युक्त ढंग से पूर्ण करने हेतु निर्देश भी दिए।

Jul 25, 2025 - 06:45
Jul 25, 2025 - 07:25
 0
डीआरएम के.आर. चौधरी ने खड़गपुर-रूपसा-बंगरीपोसी रेलखंड का किया निरीक्षण, अमृत स्टेशन योजना कार्यों की समीक्षा
डीआरएम के.आर. चौधरी ने खड़गपुर-रूपसा-बंगरीपोसी रेलखंड का किया निरीक्षण

खड़गपुर | मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) के.आर. चौधरी ने खड़गपुर-रूपसा-बंगरीपोसी रेलखंड का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य इस खंड में चल रही बुनियादी ढांचा उन्नयन परियोजनाओं की प्रगति और अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों का मूल्यांकन करना था।

इस क्रम में डीआरएम ने बेतनोती और बारिपदा स्टेशनों का दौरा किया, जहां पैनल रूम, परिसंचरण क्षेत्र और बेतनोती में निर्माणाधीन सबवे की स्थिति का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान भांजपुर और बंगरीपोसी के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 42 समेत कई एलसी गेटों और रेलवे पुलों की सुरक्षा व्यवस्था और संचालन क्षमता की भी समीक्षा की गई।

बुरामारा और बंगरीपोसी स्टेशनों पर चल रहे यार्ड रिडिजाइन और मॉडिफिकेशन कार्य का निरीक्षण कर डीआरएम ने इन परियोजनाओं को समयसीमा में पूर्ण करने पर बल दिया। इन कार्यों का उद्देश्य ट्रेन संचालन को अधिक कुशल और निर्बाध बनाना है।

निरीक्षण के अंत में डीआरएम ने जलेश्वर स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और निरीक्षकों को कार्यों को समयबद्ध, यात्री सुविधायुक्त और सुरक्षा मानकों के अनुरूप पूरा करने के निर्देश दिए।

यह निरीक्षण भारतीय रेलवे द्वारा आधुनिक, सुरक्षित और यात्रियों के अनुकूल सुविधाओं को विकसित करने की प्रतिबद्धता को और अधिक सशक्त करता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

तारकेश कुमार ओझा तारकेश कुमार ओझा पिछले तीन दशकों से पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में सक्रिय पत्रकार हैं। कोलकाता से प्रकाशित दैनिक विश्वमित्र से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले ओझा पऱख, महानगर, चमकता आईना, प्रभात खबर और वर्तमान में दैनिक जागरण में वरिष्ठ उपसंपादक के रूप में कार्यरत हैं। आप समसामयिक विषयों, व्यंग्य, कविता और कहानियों के साथ-साथ ब्लॉग लेखन में भी सक्रिय हैं। माओवादी आंदोलन से लेकर महेंद्र सिंह धोनी के संघर्षपूर्ण दिनों तक, आपकी कई रिपोर्टें चर्चा में रही हैं। आपको मटुकधारी सिंह हिंदी पत्रकारिता पुरस्कार, लीलावती स्मृति सम्मान सहित कई बेस्ट ब्लॉगर अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं।