वर्ण परिचय पुस्तकालय में स्वतंत्रता संग्राम और संस्कृति पर आधारित दुर्लभ पुस्तकें सौंपी गईं

पश्चिम मेदिनीपुर जिला परिषद के शिक्षा एवं सूचना संस्कृति विभाग की पहल पर स्थापित 'बर्ण परिचय' पुस्तकालय एवं संग्रहालय को बुधवार को स्वतंत्रता संग्राम, सामाजिक सुधार और योग विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण पुस्तकें भेंट की गईं। इन पुस्तकों का उपयोग छात्र व शोधार्थी निशुल्क कर सकेंगे। इस कार्यक्रम में स्थानीय शिक्षाविद, समाजसेवी और अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Aug 1, 2025 - 05:16
 0
वर्ण परिचय पुस्तकालय में स्वतंत्रता संग्राम और संस्कृति पर आधारित दुर्लभ पुस्तकें सौंपी गईं
वर्ण परिचय पुस्तकालय में दुर्लभ पुस्तकें सौंपते पदाधिकारीगण

खड़गपुर, पश्चिम मेदिनीपुर: जिले में सांस्कृतिक और शैक्षणिक चेतना को प्रोत्साहित करने हेतु जिला परिषद की शिक्षा एवं सूचना संस्कृति विभाग द्वारा स्थापित 'बर्ण परिचय पुस्तकालय एवं संग्रहालय' में बुधवार को ऐतिहासिक एवं शैक्षिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पुस्तकों का संग्रह जोड़ा गया।

इस पहल के अंतर्गत मेदिनीपुर क्विज सेंटर सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से संस्था के संस्थापक सचिव व शिक्षारत्न डॉ. मौसमी मजुमदार द्वारा लिखित 'मानव रत्न ईश्वर चंद्र विद्यासागर' और 'अग्नि किशोर खुदीराम बोस', तथा वरिष्ठ सदस्य शिक्षारत्न गौतम बोस द्वारा लिखित 'भारतीय योग विज्ञान और आरोग्य लाभ' पुस्तकें पुस्तकालय को सौंपी गईं।

जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी श्यामपद पात्र के आह्वान पर यह कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें जिला परिषद सदस्य गोपाल खाटुआ, क्विज सेंटर के प्रतिनिधि शिक्षारत्न अल्पना देवनाथ बोस, शुभ्रांशु शेखर सामंत और मृत्युंजय सामंत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यकारी अधिकारी ने पुस्तक दाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पहल का उद्देश्य नई पीढ़ी को इतिहास, साहित्य और योग जैसे विषयों से जोड़ना है। उन्होंने क्विज सेंटर से आग्रह किया कि भविष्य में और भी मूल्यवान पुस्तकें पुस्तकालय को समर्पित की जाएं। क्विज सेंटर की ओर से इस दिशा में निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया गया।

यह संग्रहालय और पुस्तकालय जनता के लिए निःशुल्क अध्ययन व शोध का माध्यम बनेगा, खासकर उन छात्रों और शोधार्थियों के लिए जो इतिहास और संस्कृति के क्षेत्र में अनुसंधानरत हैं।

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

सुशील कुमार पाण्डेय मैं, अपने देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनने की यात्रा पर हूँ, यही मेरी पहचान है I