“घुसपैठ रोकने में नाकाम शाह” टिप्पणी पर संग्राम, महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी का मोर्चा

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के कथित बयान पर विवाद, वीडियो में वे अमित शाह पर 'घुसपैठ नहीं रोक पाने' का आरोप लगाती दिखती हैं; वीडियो की प्रामाणिकता PTI स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं कर सका। बीजेपी के स्थानीय नेता संदीप मजूमदार ने कृष्णानगर के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई; कुछ मीडिया ने इसे FIR बताया, जबकि कई रिपोर्टें इसे 'कम्प्लेंट' ही कहती हैं।

Aug 30, 2025 - 09:57
 0
“घुसपैठ रोकने में नाकाम शाह” टिप्पणी पर संग्राम, महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी का मोर्चा
महुआ मोइत्रा का अमित शाह पर विवादित बयान दिया है। (PTI)

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के कथित बयान पर शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में वे गृह मंत्री अमित शाह पर बांग्लादेश से 'घुसपैठ' नहीं रोक पाने का आरोप लगाती दिखती हैं। PTI के अनुसार वीडियो की प्रामाणिकता का स्वतंत्र सत्यापन नहीं हुआ है।

बीजेपी ने इसे 'अरुचिकर' और 'आपत्तिजनक' बताते हुए टीएमसी से आधिकारिक रुख स्पष्ट करने को कहा। पार्टी नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि यदि यह टीएमसी की लाइन नहीं है तो मोइत्रा को माफी मांगनी चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उधर, केंद्रीय मंत्री (MoS) और पूर्व राज्याध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी बयान की निंदा की।

कृष्णानगर उत्तर संगठनात्मक जिले के बीजेपी नेता संदीप मजूमदार ने शहर के कोतवाली थाने में मोइत्रा के खिलाफ शिकायत दी। कई मीडिया ने इसे 'पुलिस कम्प्लेंट' कहा है, जबकि कुछ ने FIR दर्ज होने की बात लिखी, पुलिस की ओर से FIR संख्या/विवरण का एकसमान सार्वजनिक पुष्टिकरण नहीं दिखा।

अपने बयान पर उठे विवाद के बीच महुआ मोइत्रा ने X पर प्रतिक्रिया दी कि “Off With His Head” एक रूपक (metaphor) है और बीजेपी की ऑनलाइन प्रतिक्रिया पर उन्होंने तंज कसा।

संदर्भ के तौर पर, भारत-बांग्लादेश सीमा की प्राथमिक सुरक्षा BSF करती है, जो गृह मंत्रालय के अधीन अर्द्धसैनिक बल है, इसलिए सीमा प्रबंधन में MHA की भूमिका केंद्रीय है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

सुशील कुमार पाण्डेय मैं, अपने देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनने की यात्रा पर हूँ, यही मेरी पहचान है I