हिंदी की सेवा को नई ऊर्जा: परिषद कार्यालय में पदाधिकारियों का सम्मान और संकल्प
अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद के प्रधान कार्यालय में आयोजित एक गरिमामय समारोह में पश्चिम बंगाल व हावड़ा-हुगली जिलों के विभिन्न पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक हृदय नारायण मिश्रा ने की। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में स्थापित करने हेतु संयुक्त संकल्प लिया और समाज में जागरूकता बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।

कोलकाता, 13 जुलाई 25 | अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद के प्रधान कार्यालय में आज पश्चिम बंगाल, हावड़ा और हुगली जिलों के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह आयोजन हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा के रूप में प्रचारित-प्रसारित करने हेतु कार्य कर रही परिषद की प्रतिबद्धता को दोहराता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक हृदय नारायण मिश्रा ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि "हिंदी सिर्फ एक भाषा नहीं, बल्कि भारत की आत्मा है। इसे जन-जन तक पहुँचाना हम सबका दायित्व है।"
नवनियुक्त प्रमुख पदाधिकारी इस प्रकार हैं:
रवि कुमार शर्मा – पश्चिम बंगाल महासचिव
अनुज कुमार सिंह – पश्चिम बंगाल प्रभारी
श्रीमती ममता सिंह – महिला प्रकोष्ठ, पश्चिम बंगाल अध्यक्ष
सीमा सिंह – महासचिव, पश्चिम बंगाल महिला प्रकोष्ठ
मनोज सिंह (पार्षद, रिसड़ा) – हुगली जिला अध्यक्ष
सुनील पांडेय – महासचिव, पश्चिम बंगाल युवा प्रकोष्ठ
बैकुंठ नाथ तिवारी – सचिव, पश्चिम बंगाल
अरुण सिंह – प्रभारी, पश्चिम बंगाल
ध्रुव अग्रहरि – अध्यक्ष, हावड़ा जिला
कार्यक्रम में सभी नवगठित पदाधिकारियों ने परिषद के उद्देश्यों पर विचार व्यक्त किए और हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के अभियान में पूरे मनोयोग से कार्य करने का संकल्प लिया। परिषद ने यह संदेश दिया कि 'भारत माँ की आवाज़ हिंदी, अब जन-जन की भावना बने।'
What's Your Reaction?






