खड़गपुर: मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक संपन्न, हिंदी के अधिक प्रयोग पर दिया गया जोर
दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक संपन्न हुई, जिसमें राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार और दैनिक कार्यों में उसके अधिक प्रयोग पर ज़ोर दिया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे स्टेशनों पर हिंदी की शुद्धता और घोषणाओं में स्पष्ट भाषा के प्रयोग का निर्देश दिया।

खड़गपुर, 17 जुलाई 2025। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर प्रतिबद्धता दोहराते हुए मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की अप्रैल–जून तिमाही बैठक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक (DRM) ने की।
इस अवसर पर मंडल के विभिन्न विभागों – वाणिज्य, परिचालन, अभियंत्रण, विद्युत, कार्मिक, सुरक्षा आदि से वरिष्ठ अधिकारी एवं समिति के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में सभी विभागों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में राजभाषा हिंदी के प्रयोग की प्रगति पर प्रस्तुति दी और आगामी कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया। राजभाषा कार्यों में गुणवत्ता और नियमितता लाने हेतु विभिन्न सुझाव भी प्रस्तुत किए गए।
DRM ने बैठक को संबोधित करते हुए कार्यस्थलों पर दैनिक कार्यों में हिंदी के अधिकतम उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि:
रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में नामपट्टों पर हिंदी में शुद्ध वर्तनी सुनिश्चित की जाए।
घोषणाओं में शुद्ध, स्पष्ट और ग्राह्य हिंदी का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाए।
कर्मचारी अपनी नियमित फाइलिंग, पत्राचार एवं संप्रेषण कार्यों में राजभाषा हिंदी को प्राथमिकता दें।
उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रेरित किया कि वे राजभाषा के क्षेत्र में सकारात्मक योगदान करें और संगठन में हिंदी को कार्य की भाषा बनाने की दिशा में सक्रिय सहयोग दें।
बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
What's Your Reaction?






