सफलता संस्थान ने 75 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
6 सितंबर को नैहाटी में आयोजित भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह में सफलता संस्थान ने भारत सरकार के प्रतिष्ठित विभागों में चयनित 75 अनुवाद अधिकारी, राजभाषा अधिकारी और हिंदी अनुवादकों को सम्मानित किया। यह अवसर समाज के लिए प्रेरणा और गौरव का क्षण बना।

सफलता संस्थान ने अनुवाद व राजभाषा अधिकारी पद पर चयनित 75 प्रतिभाओं को सम्मानित
नैहाटी, 6 सितंबर। सफलता संस्थान ने 6 सितंबर को नैहाटी में भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर एक ऐतिहासिक अवसर रचा। समारोह में भारत सरकार के विभिन्न प्रतिष्ठित कार्यालयों में अनुवाद अधिकारी, राजभाषा अधिकारी और हिंदी अनुवादक पद पर चयनित 75 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। यह अवसर न केवल संस्थान बल्कि संपूर्ण समाज के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण बना।
समारोह का शुभारंभ
कार्यक्रम का आरंभ स्वागत-भाषण से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, गुरुजन, अभिभावकगण और विद्यार्थीगण का हार्दिक अभिनंदन किया गया। संस्थान की ओर से कहा गया कि –“ये चयनित विद्यार्थी राष्ट्र और समाज की अमूल्य धरोहर हैं। हमें विश्वास है कि वे ईमानदारी और निष्ठा के साथ राजभाषा हिंदी की सेवा करेंगे।”
मंच पर गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर मंच पर अनेक प्रबुद्ध विद्वान, प्राचार्य, प्राध्यापक और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। प्रमुख अतिथियों में शामिल रहे –
प्रो. डॉ. सत्या उपाध्याय, प्राचार्य, कोलकाता गर्ल्स कॉलेज
डॉ. वेद रमण पांडेय, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी, कोलकाता
डॉ. अमित राय, एसोसिएट प्रोफेसर, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, कोलकाता
डॉ. सुनिता साव, एसोसिएट प्रोफेसर, सावित्री गर्ल्स कॉलेज, कोलकाता
श्री नारायण साव, उप महाप्रबंधक (राजभाषा), पावर ग्रिड
श्री लखन कुमार सिंह, सहायक निदेशक (भाषा), गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग
श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव, माननीय सलाहकार, केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो, कोलकाता
श्री मनीष कुमार महतो, सहायक निदेशक (राजभाषा), नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यालय, कोलकाता
डॉ. धनंजय कुमार साव, एसोसिएट प्रोफेसर, कोलकाता गर्ल्स कॉलेज
डॉ. संजय जायसवाल, एसोसिएट प्रोफेसर, विद्यासागर विश्वविद्यालय
डॉ. चित्रा माली, सहायक प्रोफेसर, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय
श्री बिक्रम साव, सीमा शुल्क इंस्पेक्टर, भारतीय सीमा शुल्क
सुश्री कम्मु खटीक, सहायक प्रोफेसर, लेडी ब्रेबोर्न कॉलेज
डॉ. बिक्रम कुमार साव, सहायक प्रोफेसर, बैरकपुर राष्ट्रगुरु सुरेन्द्र नाथ कॉलेज
श्री अजय चौधरी, सहायक प्रोफेसर, पी.एन. दास कॉलेज
श्री विनोद कुमार दास, वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
डॉ. आशीष साव, अनुवाद अधिकारी, भारतीय मानक ब्यूरो
डॉ. अजीत कुमार दास, सहायक प्रोफेसर, कोलकाता चितरंजन कॉलेज
डॉ. बिकास कुमार साव, सहायक प्रोफेसर, पंचकोट महाविद्यालय
डॉ. कलावती कुमारी, सहायक प्रोफेसर, ऋषि बंकिम चन्द्र इवनिंग कॉलेज
श्री विजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ अध्यापक, श्री हरि उच्च विद्यालय, जगद्दल
श्री विजय साव, पूर्व-टी-आई-सी व पूर्व अध्यापक, श्री हरि उच्च विद्यालय
श्री संजय राजभर, वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी, भारतीय सीमा शुल्क, कोलकाता
इन सभी अतिथियों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और भी बढ़ा दिया।
प्रेरक संदेश
अतिथियों ने अपने संबोधन में चयनित छात्रों को बधाई दी और कहा कि –“सफलता कठिन परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास का परिणाम है। आप सभी विद्यार्थी राष्ट्र सेवा और समाज उत्थान के लिए सदैव समर्पित रहें।”
छात्रों को “भविष्य के नवोदय, नवप्रभात और नवभारत का निर्माता” बताते हुए उनसे अपेक्षा की गई कि वे अपने पद पर रहते हुए राजभाषा हिंदी के संवर्धन और राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।
संघर्ष और साधना का फल
कार्यक्रम में संस्थान ने उन विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहित किया जो अभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं। संदेश दिया गया कि – “आज की कठिन साधना ही कल की सफलता और सम्मान की आधारशिला है।”
इस मौके पर चयनित प्रतिभाओं ने भी अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे नियमित परिश्रम, गुरुजन का मार्गदर्शन और आत्मविश्वास ने उन्हें सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचाया।
समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि सफलता सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र की सामूहिक पूँजी है।
What's Your Reaction?






