बामर लॉरी में हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह : प्रेमचंद के ‘कफन’ का नाट्य मंचन रहा आकर्षण का केंद्र
बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड, कोलकाता में हिंदी पखवाड़ा 2025 का समापन प्रेमचंद की कालजयी कहानी ‘कफन’ के प्रभावशाली नाट्य मंचन के साथ हुआ। प्रतियोगिता विजेताओं को सम्मानित किया गया और हिंदी भाषा-संस्कृति के प्रति कर्मचारियों की रुचि को प्रगाढ़ किया गया।
कोलकाता, 26 सितंबर 2025। बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड में हिंदी पखवाड़ा 2025 का समापन समारोह साहित्य और संस्कृति की मधुर सरगम के बीच उल्लासपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर संस्कृति नाट्य मंच द्वारा साहित्य सम्राट प्रेमचंद की कालजयी कहानी ‘कफन’ का प्रभावशाली नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों को गहरे भावविभोर कर दिया।
इस नाट्य प्रस्तुति में रंगकर्मी राजेश सिंह, विशाल साव, विकास मिश्रा, चंदन भगत, शिखा सिंह, प्रभाकर साव, प्रज्ञा झा, अरबाज खान एवं ऊर्जास ने अपनी सशक्त अदाकारी से दर्शकों का मन मोह लिया। मंचन की विशेष सफलता में कौशिक प्रसाद, प्रबंधक (राजभाषा) तथा मौमिता कर्मकर, प्रबंधक (मानव संसाधन) का भी उल्लेखनीय योगदान रहा।
समारोह में निदेशक (मानव संसाधन एवं सीए) ने नाट्य मंचन में भाग लेने वाले कलाकारों को सम्मानित किया तथा हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं अनुवाद, हिंदी ईमेल लेखन, समाचार वाचन और वीडियो निर्माण के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
इस अवसर पर प्रतिष्ठित लेखक-समीक्षक मृत्युंजय वास्तव, सुरेश शॉ और पद्माकर व्यास विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह के सफल आयोजन और संचालन में वरिष्ठ अधिकारी गोपाल दास (कार्यपालक राजभाषा एवं मानव संसाधन) और वरिष्ठ सहायक अमन कुमार शाह की भूमिका सराहनीय रही।
हिंदी पखवाड़ा के दौरान हुई गतिविधियों ने न केवल कर्मचारियों में राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा दिया, बल्कि साहित्य और संस्कृति के प्रति उनकी अभिरुचि को भी और गहन बना दिया।
What's Your Reaction?
