हंडिया: बंदीपट्टी में भीषण आग, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान खाक
बंदीपट्टी हंडिया प्रयागराज में सुरेश बिंद की तीन मंजिला इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में भीषण आग लग गई। हादसे में 1-2 करोड़ का नुकसान बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की देर से पहुँचने और गाड़ियों की कमी को लेकर स्थानीय लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाया।

प्रयागराज। हंडिया तहसील के बंदीपट्टी क्षेत्र में देर रात लगी एक भीषण आग ने सुरेश बिंद इलेक्ट्रॉनिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स की तीन मंजिला दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। अनुमान है कि इस हादसे में लगभग एक से दो करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी भयावह थी कि पूरी इमारत धधक उठी और आसपास का इलाका धुएँ से भर गया। आग बुझाने के लिए मौके पर फायर बिग्रेड और पुलिस बल पहुँचे, लेकिन लोगों ने फायर विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जहाँ कम से कम चार से पाँच दमकल गाड़ियों की ज़रूरत थी, वहाँ केवल एक ही गाड़ी देर से पहुँची, जिसके कारण आग पर काबू पाने में कई घंटे लग गए।
आग बुझाने की कोशिश लगातार जारी रही और रातभर हंडिया-बंदीपट्टी चौराहा हजारों की भीड़ से घिरा रहा। लोगों ने अपने स्तर पर भी बाल्टी और पाइपों से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन लपटों के सामने सभी प्रयास नाकाम साबित हुए।
अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन वित्तीय क्षति बहुत बड़ी है। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।
प्रमुख बिंदु
बंदीपट्टी, हंडिया की घटना।
सुरेश बिंद की इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में भीषण आग।
अनुमानित नुकसान – 1 से 2 करोड़ रुपये।
फायर बिग्रेड की लापरवाही – देर से पहुँचना और गाड़ियों की कमी।
पुलिस और दमकल बल की मौजूदगी, घंटों बाद भी आग पर काबू नहीं।
हजारों की भीड़ मौके पर जमा।
What's Your Reaction?






