अंधी प्रतिक्रियाएँ | हिंदी कविता | सुशील कुमार पाण्डेय ‘निर्वाक’ की कविता
गुस्सा निर्णय नहीं, एक अंधी प्रतिक्रिया है। यह कविता बताती है कि जब तक मनुष्य अपनी प्रतिक्रियाओं के प्रति जागरूक नहीं होगा, तब तक वह सच्चे अर्थों में जीवन को नहीं समझ सकेगा।
अंधी प्रतिक्रियाएँ
गुस्सा कोई निर्णय नहीं,
सिर्फ़ एक बटन है
जो दबते ही फट पड़ता है।
हम सोचते हैं हम स्वतंत्र हैं,
पर भीतर अंधी प्रतिक्रियाएँ हैं,
जहाँ जागरूकता अनुपस्थित है।
और जो अंधा है,
वह सचमुच जी नहीं सकता।
सुशील कुमार पाण्डेय ‘निर्वाक’
संपर्क: 25-26, रोज मेरी लेन, हावड़ा - 711101,
मो.: 88 20 40 60 80 / 9681 10 50 70
ई-मेल : aapkasusheel@gmail.com
What's Your Reaction?
