आगे-आगे बढ़ना सीखो | डॉ. सुनील कुमार 'सुमन'

स्वराज पाण्डेय

Mar 27, 2025 - 08:13
Mar 27, 2025 - 20:55
 0

आगे-आगे बढ़ना सीखो,
शिखर-शिखर पर चढ़ना सीखो ।

मीठी बातें सबसे कहना,
बड़े प्रेम से मिलकर रहना।
धूप-छाँव सब सहना सीखो,
सच्ची बातें कहना सीखो ।

चलते जाना चलते जाना,
रुककर ज्यादा मत सुस्ताना।
बाधाओं से लड़ना सीखो,
सच्चाई पर अड़ना सीखो।

मानवता का पाठ पढ़ाना,
दुखियों को तुम गले लगाना।
अपना पथ खुद गढ़ना सीखो,
आगे-आगे बढ़ना सीखो ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

सुशील कुमार पाण्डेय मैं, अपने देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनने की यात्रा पर हूँ, यही मेरी पहचान है I