वायरल तस्वीरें और सच: जस्टिस नज़ीर, हामिद अंसारी और एस.वाई. कुरैशी पर लगे दावे

सोशल मीडिया पर तीन तस्वीरों के साथ गंभीर आरोप वायरल हैं। हमारी तथ्य-जांच में सामने आया कि जस्टिस नज़ीर ने अलग राय दी थी, हामिद अंसारी पर आरोपों के ठोस सबूत नहीं और एस.वाई. कुरैशी पर बांग्लादेशी वोटर कार्ड दावे अप्रमाणित हैं।

Sep 9, 2025 - 15:33
Sep 9, 2025 - 15:35
 0
वायरल तस्वीरें और सच: जस्टिस नज़ीर, हामिद अंसारी और एस.वाई. कुरैशी पर लगे दावे
वायरल तस्वीरें जस्टिस नज़ीर, हामिद अंसारी और एस.वाई. कुरैशी

परत-दर-परत: तीन वायरल तस्वीरें और दावे सच क्या है?

सोशल मीडिया पर हाल ही में तीन चर्चित तस्वीरें वायरल हो रही हैं, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज एस. अब्दुल नज़ीर, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस.वाई. कुरैशी की। इनके साथ गंभीर आरोप भी लगाए जा रहे हैं। हमारी तथ्य-जाँच में स्थिति इस प्रकार मिली:

1. जस्टिस अब्दुल नज़ीर और तीन तलाक मामला

दावा है कि उन्होंने 2017 के शायरा बानो बनाम यूनियन ऑफ इंडिया (ट्रिपल-तलाक) फैसले पर ‘साइन करने से इंकार’ किया। हकीकत यह है कि वे पाँच जजों की पीठ का हिस्सा थे और उन्होंने एक अलग राय (dissenting opinion) दर्ज की थी। आधिकारिक फैसले में ‘साइन से इंकार’ जैसी कोई बात दर्ज नहीं है ।

2. हामिद अंसारी पर आरोप

सोशल पोस्ट कहती हैं कि उन्होंने ‘कई रॉ अधिकारियों की हत्या करवाई।’ यह दावा पूर्व रॉ अधिकारी एन.के. सूद के ट्वीट्स/बयानों से निकला है, जिसमें कहा गया कि अंसारी ने ईरान में रॉ नेटवर्क को खतरे में डाला। हालांकि ‘हत्या करवाई’ जैसा ठोस प्रमाण सामने नहीं है और अंसारी ने आरोपों का खंडन किया है।

3. एस.वाई. कुरैशी और बांग्लादेशी वोटर कार्ड

आरोप है कि उनके कार्यकाल (2010–12) में बंगाल व झारखंड में ‘सबसे ज्यादा अवैध मुस्लिम वोटर कार्ड’ बने। रिकॉर्ड बताता है कि उस दौरान विपक्षी दलों ने बोगस वोटर की शिकायतें की थीं, लेकिन ऐसी कोई आधिकारिक जाँच-रिपोर्ट उपलब्ध नहीं है जो इस आरोप को सिद्ध करती हो ।

निष्कर्ष: तीनों मामलों में वायरल संदेशों में अतिरंजना या भ्रामक प्रस्तुति पाई गई। अलग राय को ‘साइन से इंकार’, आरोपों को ‘हत्या करवाई’ और शिकायतों को ‘सबसे ज्यादा अवैध वोटर’ कहना तथ्यपरक नहीं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

सुशील कुमार पाण्डेय मैं, अपने देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनने की यात्रा पर हूँ, यही मेरी पहचान है I