पीएम श्री केवी क्र.1, आईआईटी खड़गपुर में पीजीटी बायोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी शिक्षकों के लिए दो दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ
केंद्रीय विद्यालय संगठन, कोलकाता संभाग के तत्वावधान में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, आईआईटी खड़गपुर में पीजीटी बायोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी शिक्षकों हेतु दो दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यक्रम का शुभारंभ 21 जुलाई 2025 को हुआ। उद्घाटन समारोह में नवाचारयुक्त शिक्षण व वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया गया।

आईआईटी खड़गपुर, 21 जुलाई 2025: कोलकाता संभाग के केंद्रीय विद्यालयों के पीजीटी बायोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी शिक्षकों के लिए आयोजित दो दिवसीय क्षमतावर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन आज पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, आईआईटी खड़गपुर में हुआ। इस कार्यक्रम में 36 प्रतिभागी शिक्षकों ने सक्रिय रूप से सहभागिता की। मुख्य अतिथि श्री अमित बैद्य, सहायक आयुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन, कोलकाता संभाग ने अपने प्रेरणादायी वक्तव्य में कहा: “शिक्षकों को अनुभवात्मक अधिगम एवं नवाचार आधारित शिक्षण पद्धतियों को अपनाकर विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने की दिशा में अग्रसर होना चाहिए।”
विशेष उपस्थिति में श्री एम.एल. लोहार, प्राचार्य, पीएम श्री केवी, आईआईएम जोका एवं सह-पाठ्यक्रम निदेशक भी उपस्थित रहे।
प्राचार्या एवं कोर्स निदेशक डॉ. रिकिशा भौमिक ने प्रशिक्षण की संरचना, उद्देश्य और अपेक्षित परिणामों को प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण "Collaborative Learning" और शिक्षण उत्कृष्टता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई, जिसने वातावरण को आत्मीयता और ऊर्जा से भर दिया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत हरित पौधे, उत्तरीय, पुस्तकें और स्मृति चिह्न भेंट कर किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाटक "Say No to Drugs" ने कार्यक्रम को सामाजिक चेतना के स्तर पर भी संवेदनशीलता से जोड़ दिया।
उद्घाटन सत्र प्रेरक, संवादात्मक एवं ऊर्जावान रहा, जिसने आगामी शैक्षणिक सत्रों की सार्थक नींव रखी।
What's Your Reaction?






