साइबर अपराध से सावधानी ही सुरक्षा है: ट्राई और महिला कल्याण समिति ने छात्रों को किया जागरूक

महिला कल्याण समिति धौरी बोकारो एवं ट्राई, भारत सरकार (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय) के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 22 जुलाई 2025 को साहिबगंज (झारखंड) स्थित संध्या इंटर कॉलेज में टेलीकॉम उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं, डिजिटल इंडिया के अवसर एवं खतरों, और सुरक्षित डिजिटल व्यवहार पर सैकड़ों छात्रों को जागरूक किया गया।

Jul 23, 2025 - 10:19
Jul 23, 2025 - 10:30
 0
साइबर अपराध से सावधानी ही सुरक्षा है: ट्राई और महिला कल्याण समिति ने छात्रों को किया जागरूक
मुख्य अतिथि के रूप में श्री बी.एन. टुडू का स्वागत

साहिबगंज, झारखंड (22 जुलाई 2025): संध्या इंटर कॉलेज, साहिबगंज के प्रांगण में आयोजित इस टेलीकॉम उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह कार्यक्रम महिला कल्याण समिति, धौरी बोकारो द्वारा ट्राई, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किया गया था।

मुख्य अतिथि के रूप में श्री बी.एन. टुडू (अंचल अधिकारी सह प्रखंड पदाधिकारी एवं सीडीपीओ, साहिबगंज) ने छात्रों को डिजिटल सुरक्षा के प्रति सचेत करते हुए कहा: डिजिटल इंडिया के विस्तार के साथ-साथ साइबर अपराधी भी बेहद सक्रिय हो गए हैं। अब लूट की वारदात बिना हथियार और बिना आमने-सामने हुए भी संभव है। हमें समाज के हर वर्ग छात्र, अधिकारी, नागरिक, संस्थान को इस विषय पर सतर्क रहना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य श्री शंभू नाथ पाठक ने कहा कि छात्रों को मोबाइल व इंटरनेट का उपयोग करते समय अत्यंत सावधानी बरतनी चाहिए।

विशेष वक्ता और ट्राई उपभोक्ता प्रतिनिधि (CAG Member Jharkhand) डॉ. श्याम कुंवर भारती ने साइबर सुरक्षा से जुड़ी कई अहम बातें साझा कीं। उन्होंने कहा:सोशल मीडिया पर निजी जानकारी शेयर करना, अनजान लोगों से दोस्ती करना, केवाईसी अपडेट के नाम पर दस्तावेज़ भेजना, ओटीपी व पासवर्ड साझा करना ये सब भारी खतरे का कारण बन सकते हैं। बैंकिंग, लॉटरी और सरकारी अधिकारियों के नाम पर आने वाली कॉल्स से सावधान रहें। सही जानकारी के लिए सीधे बैंक या ट्राई से संपर्क करें।

कार्यक्रम के आयोजन में रॉकी पंडित (फील्ड ऑफिसर) और राजू गुप्ता सहित समिति के अन्य कार्यकर्ताओं ने सराहनीय भूमिका निभाई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

तारकेश कुमार ओझा तारकेश कुमार ओझा पिछले तीन दशकों से पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में सक्रिय पत्रकार हैं। कोलकाता से प्रकाशित दैनिक विश्वमित्र से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले ओझा पऱख, महानगर, चमकता आईना, प्रभात खबर और वर्तमान में दैनिक जागरण में वरिष्ठ उपसंपादक के रूप में कार्यरत हैं। आप समसामयिक विषयों, व्यंग्य, कविता और कहानियों के साथ-साथ ब्लॉग लेखन में भी सक्रिय हैं। माओवादी आंदोलन से लेकर महेंद्र सिंह धोनी के संघर्षपूर्ण दिनों तक, आपकी कई रिपोर्टें चर्चा में रही हैं। आपको मटुकधारी सिंह हिंदी पत्रकारिता पुरस्कार, लीलावती स्मृति सम्मान सहित कई बेस्ट ब्लॉगर अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं।