UP Police द्वारा संज्ञेय शिकायत दर्ज न करने पर जागो टीवी की PIL मुहिम

उत्तर प्रदेश पुलिस पर आरोप है कि वह कई मामलों में पीड़ितों की संज्ञेय शिकायतें दर्ज नहीं करती, जबकि आरोपी पक्ष से घूस लेकर उन्हें संरक्षण देती है। इससे पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता और वे प्रताड़ना के शिकार होते हैं। इस अन्याय के खिलाफ ‘जागो टीवी’ ने जनहित याचिका (PIL) दाखिल करने की पहल की है और पीड़ितों से ईमेल द्वारा अपनी शिकायतें साझा करने की अपील की है।

Jul 20, 2025 - 10:29
 0
UP Police द्वारा संज्ञेय शिकायत दर्ज न करने पर जागो टीवी की PIL मुहिम
संज्ञेय शिकायत दर्ज न करने पर जागो टीवी की PIL मुहिम

उत्तर प्रदेश पुलिस पर आरोप है कि कई मामलों में पीड़ितों की संज्ञेय शिकायतें (Cognizable Complaints) दर्ज नहीं की जातीं, बल्कि आरोपी पक्ष से घूस लेकर पुलिस उन्हें संरक्षण देती है। इसके चलते असली पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाता, बल्कि वे प्रताड़ना और भय के शिकार हो जाते हैं। इस गंभीर पुलिसिया लापरवाही के विरुद्ध 'जागो टीवी' ने पीड़ितों की शिकायतें एकत्र कर उच्च न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय में जनहित याचिका (PIL) दाखिल करने की पहल की है।

मुख्य बिंदु (Highlights):

 पीड़ितों की संदिग्ध शिकायत दर्ज करने से पुलिस का इनकार

 आरोपियों से घूस लेकर पुलिस द्वारा संरक्षण

 न्यायिक हस्तक्षेप हेतु जागो टीवी की PIL पहल

 पीड़ितों से ईमेल द्वारा सूचना साझा करने की अपील

जागो टीवी की अपील:

"यदि आप या आपके परिचित ऐसे किसी अन्याय के शिकार हैं, तो चुप न रहें।

ईमेल करें – contact@jagotv.in

इंसाफ की लड़ाई में शामिल हों!"

संपर्क विवरण:

Email: contact@jagotv.in

Call/WhatsApp: +91 9330442119

Website: [www.jagotv.in](http://www.jagotv.in)

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

सुशील कुमार पाण्डेय मैं, अपने देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनने की यात्रा पर हूँ, यही मेरी पहचान है I