स्वतंत्रता दिवस पर खड़गपुर मंडल में स्वच्छता और श्रमदान का संदेश, रेलवे स्टेशनों पर चला व्यापक अभियान

स्वतंत्रता दिवस 2025 की पूर्व संध्या पर दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल में विभिन्न स्टेशनों पर एक समर्पित स्वच्छता एवं श्रमदान अभियान चलाया गया। खड़गपुर, बालेश्वर, शालीमार, संतरागाछी और पांशकुड़ा स्टेशनों पर रेलवे कर्मियों और आम नागरिकों की सहभागिता से स्वच्छ भारत, स्वच्छ रेल के मूल्यों को सशक्त रूप से बढ़ावा मिला। अभियान के तहत ट्रैकों से लेकर कार्यालयों तक गहन सफाई की गई और यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए संवाद, पर्चे और बैनर के माध्यम से जनसंपर्क गतिविधियाँ चलाई गईं।

Aug 5, 2025 - 17:46
Aug 5, 2025 - 17:56
 0
स्वतंत्रता दिवस पर खड़गपुर मंडल में स्वच्छता और श्रमदान का संदेश, रेलवे स्टेशनों पर चला व्यापक अभियान
स्वच्छता और श्रमदान का संदेश

खड़गपुर। स्वतंत्रता दिवस 2025 की शृंखलाबद्ध तैयारियों के अंतर्गत दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल ने स्वच्छ भारत मिशन को नई ऊर्जा देते हुए व्यापक श्रमदान और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी और जनसहभागिता को बढ़ावा देना रहा।

खड़गपुर, बालेश्वर, शालीमार, संतरागाछी, पांशकुड़ा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर यह अभियान न केवल रेलवे परिसर तक सीमित रहा, बल्कि आसपास के सार्वजनिक क्षेत्रों को भी सम्मिलित किया गया। खड़गपुर स्टेशन पर यह अभियान गोलबाजार क्षेत्र तक विस्तारित किया गया, जहाँ रेलवे कर्मचारियों ने आम नागरिकों के साथ मिलकर स्वच्छता का संकल्प दोहराया।

रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और यात्रियों से सीधा संवाद कर स्वच्छता के महत्व को समझाया। पर्चे वितरण, बैनर प्रदर्शन, और मौखिक संवाद के माध्यम से ‘स्वच्छ रेलवे - स्वच्छ भारत’ का संदेश फैलाया गया।

स्वच्छता के इस विशेष अभियान के तहत:

रेलवे ट्रैक, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, जलपात्र, शौचालय, कार्यालय एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों की गहन सफाई की गई।

यात्रियों को कूड़ा डस्टबिन में डालने, प्लेटफॉर्म स्वच्छ रखने, और सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा का संदेश दिया गया।

रेलवे मंडल प्रशासन ने यह स्पष्ट किया कि यह अभियान एकदिवसीय पहल नहीं, बल्कि एक सतत प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य रेलवे परिसरों को स्वच्छ, सुरक्षित और हरित वातावरण में बदलना है।

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

तारकेश कुमार ओझा तारकेश कुमार ओझा पिछले तीन दशकों से पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में सक्रिय पत्रकार हैं। कोलकाता से प्रकाशित दैनिक विश्वमित्र से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले ओझा पऱख, महानगर, चमकता आईना, प्रभात खबर और वर्तमान में दैनिक जागरण में वरिष्ठ उपसंपादक के रूप में कार्यरत हैं। आप समसामयिक विषयों, व्यंग्य, कविता और कहानियों के साथ-साथ ब्लॉग लेखन में भी सक्रिय हैं। माओवादी आंदोलन से लेकर महेंद्र सिंह धोनी के संघर्षपूर्ण दिनों तक, आपकी कई रिपोर्टें चर्चा में रही हैं। आपको मटुकधारी सिंह हिंदी पत्रकारिता पुरस्कार, लीलावती स्मृति सम्मान सहित कई बेस्ट ब्लॉगर अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं।