एसबीआई के अनुबंधित कर्मचारियों का वेतन नहीं मिलने पर कोलकाता में बड़ा विरोध प्रदर्शन, बैंक प्रबंधन ने मानी मांगें

जुलाई के अंत तक आते-आते भी जून माह का वेतन न मिलने से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पश्चिम बंगाल स्थित अनुबंधित कেয়ারटेकर कर्मचारियों ने 29 जुलाई को कोलकाता स्थित लोकल हेड ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। एआईयूटीयूसी समर्थित कॉन्ट्रैक्चुअल बैंक एम्प्लॉइज यूनिटी फोरम के नेतृत्व में हुए इस विरोध में अन्य बैंकों के भी कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी शामिल हुए। बैंक प्रबंधन के साथ प्रतिनिधिमंडल की वार्ता के बाद, एक दिन के भीतर वेतन भुगतान का आश्वासन मिलने पर आंदोलन समाप्त किया गया।

Jul 30, 2025 - 12:10
Jul 30, 2025 - 12:10
 0
एसबीआई के अनुबंधित कर्मचारियों का वेतन नहीं मिलने पर कोलकाता में बड़ा विरोध प्रदर्शन, बैंक प्रबंधन ने मानी मांगें
कोलकाता में बड़ा विरोध प्रदर्शन, बैंक प्रबंधन ने मानी मांगें

कोलकाता, 29 जुलाई: जुलाई महीना समाप्ति की ओर है, परंतु स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के पश्चिम बंगाल में कार्यरत अनुबंधित कयरटेकर कर्मियों को अब तक जून माह का वेतन नहीं मिला है। इसको लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही थी, और आखिरकार आज कोलकाता स्थित एसबीआई के लोकल हेड ऑफिस के सामने कर्मचारियों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया।

इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन एआईयूटीयूसी (AIUTUC) से संबद्ध ‘कॉन्ट्रैक्चुअल बैंक एम्प्लॉइज यूनिटी फोरम’ की पश्चिम बंगाल राज्य समिति के नेतृत्व में हुआ। प्रदर्शन में एसबीआई के साथ-साथ राज्य के विभिन्न हिस्सों से अन्य बैंकों के अनुबंधित कर्मचारी भी शामिल हुए।

विरोध सभा को संबोधित करते हुए एआईयूटीयूसी की राज्य समिति के कार्यालय सचिव तपन मुखर्जी ने कहा कि  “किसी भी न्यायसंगत अधिकार के लिए संयुक्त श्रमिक आंदोलन की आवश्यकता है। जब तक सभी कर्मचारी एकजुट नहीं होंगे, तब तक कोई भी मांग पूरी नहीं की जाएगी।”

प्रदर्शन के दौरान जब बैंक प्रबंधन ने वार्ता के लिए सहमति जताई, तब एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें जगन्नाथ रायमंडल, गौरीशंकर दास और नारायण चंद्र पोद्दार शामिल थे, ने एजीएम और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।

लंबी बातचीत के बाद बैंक प्रबंधन ने एक दिन के भीतर सभी अनुबंधित कर्मचारियों को जून माह का वेतन देने का लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी शांतिपूर्वक आंदोलन से पीछे हट गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

तारकेश कुमार ओझा तारकेश कुमार ओझा पिछले तीन दशकों से पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में सक्रिय पत्रकार हैं। कोलकाता से प्रकाशित दैनिक विश्वमित्र से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले ओझा पऱख, महानगर, चमकता आईना, प्रभात खबर और वर्तमान में दैनिक जागरण में वरिष्ठ उपसंपादक के रूप में कार्यरत हैं। आप समसामयिक विषयों, व्यंग्य, कविता और कहानियों के साथ-साथ ब्लॉग लेखन में भी सक्रिय हैं। माओवादी आंदोलन से लेकर महेंद्र सिंह धोनी के संघर्षपूर्ण दिनों तक, आपकी कई रिपोर्टें चर्चा में रही हैं। आपको मटुकधारी सिंह हिंदी पत्रकारिता पुरस्कार, लीलावती स्मृति सम्मान सहित कई बेस्ट ब्लॉगर अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं।