कृष्णानगर में पीएनबी का मेगा रिटेल आउटरीच कार्यक्रम | PNB Loan Offers
पंजाब नेशनल बैंक नदिया मंडल कार्यालय द्वारा कृष्णानगर पब्लिक लाइब्रेरी ग्राउंड में मेगा रिटेल आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। गृह, वाहन, संपत्ति और शिक्षा ऋण पर आकर्षक ब्याज दरें तथा विशेष छूट उपलब्ध। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति और ग्राहकों की बड़ी भागीदारी।
कृष्णानगर, 14 नवंबर। पंजाब नेशनल बैंक (नदिया मंडल कार्यालय) द्वारा कृष्णानगर पब्लिक लाइब्रेरी ग्राउंड में एक भव्य मेगा रिटेल आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन आदरणीय मंडल प्रमुख श्री ब्रजमोहन पंडा की गरिमामयी उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रधान कार्यालय से पधारे श्री अमलां ज्योति गोगोई, सहायक महाप्रबंधक, भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंडल कार्यालय के उप मंडल प्रमुख श्री संतोष कुमार भगत, मुख्य प्रबंधक श्री राजीव गोस्वामी, और मुख्य प्रबंधक श्री सौमिक दत्ता की उपस्थिति ने कार्यक्रम की महत्ता को और बढ़ाया।
कार्यक्रम में ग्राहकों को गृह ऋण, वाहन ऋण, संपत्ति ऋण और शिक्षा ऋण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई तथा आकर्षक ब्याज दरों की घोषणा की गई—
गृह ऋण: 7.45%
वाहन ऋण: 7.80%
संपत्ति ऋण: 9.30%
शिक्षा ऋण: 7.0%
साथ ही टेक ओवर लोन पर कानूनी और मूल्यांकन शुल्क माफ किए जाने का भी विशेष लाभ प्रदान किया गया।
अपने संबोधन में मंडल प्रमुख श्री ब्रजमोहन पंडा ने कहा कि “हमारा उद्देश्य सदैव से ग्राहकों के सपनों को साकार करने में सहयोग प्रदान करना रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम अधिक से अधिक ग्राहकों तक बैंक की सुविधाएँ पहुंचाना चाहते हैं।”
कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रबंधक श्री राजीव गोस्वामी ने किया। उन्होंने ग्राहकों को हार्दिक धन्यवाद देते हुए आश्वासन दिया कि इस प्रकार के लाभकारी कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाते रहेंगे।
कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ उपस्थित ग्राहकों और मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा सराही गईं।
What's Your Reaction?
